India News (इंडिया न्यूज़), OMG 2 Poster Release, मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओह माई गॉड 2’ (OMG 2) पिछले काफी लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। बती दें कि अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव का किरदार निभाते नजर आएंगे। अब हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नजर आ रहें हैं। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अक्षय कुमार का ‘ओह माई गॉड 2’ से पहला पोस्टर रिलीज

आपको बता दें कि फिल्म ‘ओह माई गॉड 2’ से अक्षय कुमार का पहला पोस्टर सामने आ गया है। इस पोस्टर में अक्षय कुमार भगवान शिव की तरह बड़ी-बड़ी जटाएं और माथे पर भस्म लगाए नजर आ रहें हैं। इसके साथ ही गले पर विष का निशान भी दिखाई दे रहा हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने फिल्म ‘ओएमजी’ का टीजर और रिलीज डेट के बारे खुलासा किया है।

रिलीज डेट का किया खुलासा

अक्षय कुमार ने ‘ओएमजी 2’ का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “बस कुछ दिनों में। ओएमजी 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टीजर भी जल्द ही रिलीज होगा।”

पंकज त्रिपाठी का भी पोस्टर किया शेयर

इसके साथ ही अक्षय कुमार ने ‘ओएमजी 2’ से एक्टर पंकज त्रिपाठी का भी पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में पंकज माथे पर तिलक लगाए और हाथों को जोड़े नज़र आ रहें हैं।

इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, “मिलते हैं सच्चाई की राह पर।” अक्षय कुमार के इस पोस्ट पर लोग खूब लाइक करने के साथ कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें हैं।

 

Read Also: अक्षय कुमार ने ‘हाउसफुल 5’ को लेकर किया बड़ा ऐलान, रिलीज डेट का भी किया खुलासा (indianews.in)