India News (इंडिया न्यूज़), When Dimple Kapadia Thought Akshay Kumar was Gay, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने कई फिल्मों में काम किया है। डिंपल कपाड़िया की कई फिल्में ऐसी भी रही है, जो आज भी चर्चा में रहती हैं। डिंपल कपाड़िया उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में रही है, जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं। आज हम बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के 66वें जन्मदिन के मौके पर एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। ये किस्सा जुड़ा है उनक बेटी ट्विंकल खन्ना और दमाद अक्षय कुमार से। डिंपल कपाड़िया ने अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को तोड़ दिया था। जिसकी वजह एक बहुत बड़ी गलतफहमी थी और शादी से पहले अक्षय कुमार के सामने एक शर्त रख दी थी।

अक्षय कुमार को ‘गे’ समझ बैठी थीं डिंपल कपाड़िया

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया आज अपना 66वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर डिंपल कपाड़िया को बॉलीवुड स्टार्स और फैंस विश करते हुए नजर आए। आज डिंपल कपाड़िया के जन्मदिन के मौके पर हम आपको एक्ट्रेस से जुड़ा एक किस्सा बताने वाले है। ये बात तब की है, जब डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की सगाई हुई थी। लेकिन डिंपल कपाड़िया इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुईं।

खबरों के मुताबिक इसकी वजह ये थी कि डिंपल कपाड़िया को लगता था अक्षय कुमार ‘गे’ है। इसके सगाई तोड़ने के बाद डिंपल कपाड़िया ने अक्षय कुमार के सामने एक शर्त रखी थी।

अक्षय के सामने डिंपल कपाड़िया ने रखी थी शर्त

डिंपल कपाड़िया ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के सामने ट्विंकल खन्ना से शादी करने से पहले एक शर्त रखी। उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के सामने शादी से पहले एक साल तक साथ रहने की शर्त रखी थी। इसके अलावा अक्षय कुमार ‘गे’ है या नहीं इसको लेकर डिंपल कपाड़िया ने एक्टर का जेनेटिक टेस्ट भी करवाया था। इन सब के बाद डिंपल कपाड़िया अपनी बेटी ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की शादी के लिए मानी थी। बता दें कि ये किस्सा ट्विंकल खन्ना ने करण जौहर के चैट में बताया था।