India News ( इंडिया न्यूज़ ) Ali Asgar Birthday : इंडियन टीवी एक्टर और कॉमेडियन अली असगर ( Ali Asgar ) का आज जन्मदिन हैं। दर्शकों के चेहरे पर मुस्कराहट लाने वाले अली आज 57 साल के हो गए। इन्होंने मात्र 10 साल की उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा दिया था। ये 2007 में काशिफ खान के साथ कॉमेडी सर्कस सीजन 1 के विजेता रहे हैं। अगर इनके एजुकेशन के बारे में बात करें तो इन्होंने होटल मेनेजमेंट का कोर्स किया हैं। उन्हें सलमान खान की फिल्म ‘किक’ में एक रोल निभाने के लिए ऑफर दिया गया था, हालांकि,अपने बिजी शे᠎ड्‌यू्‌ल्‌ के कारण उन्हें इस प्रस्ताव से इनकार करना पड़ा था। अली को आखिरी बार फेमस डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 10’ में देखा गया था। आज उनके बर्थडे के मौके पर जानिए ये अनोखी बातें।

इस शो से जीता लाखों लोगों का दिल

कॉमेडियन और एक्टर काफी समय से इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं। इन्होंने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है। बता दें ‘द कपिल शर्मा शो'(The Kapil Sharma Show) में दादी के रूप में फेमस होने वाले एक्टर अली ने इससे भी पहले कई शोज जैसे कि F.I.R., जेनी और जूजू, द ड्रामा कंपनी, कबर का बल बीरबल आदि में काम किया हैं, लेकिन एक्टर को द कपिल शर्मा शो में दादी के रोल में ही पसंद किया गया हैं।

पहले इस किरदार के लिए मना कर दिया था

हालांकि, एक्टर ने अपने बच्चों की वजह से इस किरदार को करने से इनकार कर दिया था। हुआ यूं था कि अली असगर के इस किरदार को देखकर लोग ठहाके लगाते थे, लेकिन इस किरदार की वजह से उनके बच्चों को परेशानी होने लगी थी। दरअसल, स्कूल में उनके बच्चों अदा असगर और नुआन असगर को उनके साथी चिढ़ाते थे। ऐसे में अली असगर ने इस तरह के किरदार निभाने से इनकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें – Millind Gaba Birthday : पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा आज मना रहे अपना जन्मदिन, जानें उनके बर्थडे पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें