India News (इंडिया न्यूज), Ali Fazal For Richa: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है। जिसे देखने के बाद फैंस का मिला-जुला रिएक्शन लगातार सामने आ रहा है। इस मल्टी स्टारर सीरीज के अंदर मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति रॉय हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिना सहगल और साजिदा शेख किरदार निभाते हुए नजर आ रही है। वही बता दे की ऋचा चड्ढा की एक्टिंग की सीरीज के अंदर काफी तारीफ की जा रही है। ऐसे में उनके पति अली फसल ने भी सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के लिए रिएक्शन शेयर किया है।

  • ऋचा के किरादार की अली ने की तारीफ
  • लज्जो से पहले करने वाली थी दूसरा किरदार
  • पोस्ट किया शेयर

छठी सालगिरह पर जानें Neha Dhupia की प्यार की कहानी, अनसुने किस्से को किया शेयर

अली फजल ने पत्नी की परफॉर्मेंस की इस तरह की तारीफ

बता दे की अली फजल ने अपनी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने हॉलिडे, पब्लिक स्पॉट और पर्सनल मोमेंट्स का एक कांबिनेशन तैयार करते हुए वीडियो शेयर की इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “केवल एक मुर्ख ही लज्जो को लेकर नहीं उड़ेगा, आप सिंपली बेस्ट है और मैं खुद को बहुत लकी महसूस करता हूं कि मुझे आपके साथ इन पर्सन अपने नोटिस शेयर करने का मौका मिला, हीरा मंडी के जबरदस्त सफलता के लिए बधाई पार्टनर, आप उसे स्टैंडर्ड से काफी ऊपर उड़ चुकी है। जो आप हमेशा करती थी जल्दी फिर मिलेंगे ऋचा चड्ढा” इसके बाद ऋचा ने भी अपने पति की इस नोट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, “आई एम लकी लूकिएस्ट गर्ल अलाइव थैंक्यू”

डर के मारे कापते थे ये एक्टर फिर भी की शानदार हॉरर फिल्म, पुरानी कहानी से हटाया पर्दा – Indianews

हीरामंडी में ऑफर हुआ था दूसरा रोल

फिल्म के बारे में बताएं तो हीरामंडी द डायमंड बाजार मे ऋचा को लज्जों का किरदार निभाने से पहले दूसरा किरदार ऑफर किया गया था। इंटरव्यू में ऋचा ने खुलासा किया कि संजय लीला भंसाली ने प्रोजेक्ट ऑफर करते हुए उन्हें दूसरा रोल ऑफर किया था। जिसका स्क्रीन टाइम भी ज्यादा था लेकिन उन्होंने लज्जों का किरदार निभाने का फैसला किया।

India News Sexual Assault: असम में नाबालिग लड़के का यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी मौलाना गिरफ्तार-Indianews