मुंबई:- आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी ने 6 नवंबर को रिलायंस अस्पताल में जन्म लिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर आलिया रणबीर के बच्चे की एक झलक पाने को लोग बेताब हैं. उनकी बेटी के जन्‍म की खुशी में भट्ट और कपूर परिवार ख़ुशी से झूम रहा है साथ ही फैंस की खुशी का ठ‍िकाना भी नहीं है, लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया पर आलिया रणबीर की बेटी की फ़र्ज़ी तसवीरें वायरल होने लगी, इन तस्वीरों को शेयर कर लोग बधाइयाँ दे रहे हैं. जी हां, कुछ यूजर्स ने फेक फोटोज और वीडियोज वायरल कर दिए हैं और दावा भी कर दिया है कि यह आलिया और रणबीर की बेटी की पहली झलक है। लेकिन ये फोटोज और वायरल वीडियो पूरी तरह से फेक है.

अभी तक कपूर परिवार या भट्ट परिवार या उनसे जुड़े किसी भी सदस्‍य की तरफ सेआलिया रणबीर की नन्ही गुड़िया की कोई तस्‍वीर सार्वजनिक नहीं की गई है।

 

सोशल मीडिया पर जिन तस्वीरों को तेज़ी से शेयर किया जा रहा है उन्‍हें फोटोशॉप के जरिए एडिट किया गया है। इनमें से कुछ तस्वीरों में Alia Bhatt की बगल में एक बच्ची को बिस्‍तर पर आराम करते हुए दिखाया गया है, वहीं कुछ दूसरी तस्वीरों में आलिया की गोद में बच्ची दिख रही है। इसके साथ साथ कुछ यूजर ने एक अन्य वीडियो भी शेयर किया है जिसमे वीडियो में अस्‍पताल में आलिया के साथ एक बच्‍ची दिखाकर दावा किया जा रहा है कि यह सही और पहली तस्‍वीर है।

आप सभी से गुजारिश है कि किसी भी तरह की फेक पब्लिसिटी से बचें फेक कंटेंट सोशल मीडिया पर पब्लिश ना करें ऐसा करने से आपके खिलाफ कड़े एक्शन लिए जा सकते हैं.