India News (इंडिया न्यूज़), Divya Khossla Kumar Slams Alia Bhatt for Jigra: दिव्या खोसला कुमार (Divya Khossla Kumar) ने आज दशहरे पर कुछ ऐसा किया है, जिससे इंडस्ट्री में नई कैट फाइट शुरू हो सकती है। दरअसल, दिव्या खोसला ने अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘जिगरा’ (Jigra) पर निशाना साधा है और इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को फर्जी बताते हुए आलिया भट्ट को आड़े हाथों लिया है। इस दौरान दिव्या खोसला ने अपने सोशल मीडिया पर एक चौंकाने पर वाला पोस्ट शेयर किया है, जिस पर लोग यकीन कर नहीं कर पा रहें हैं।

दिव्या खोसला कुमार ने आलिया पर साधा निशाना

आपको बता दें कि टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने स्टोरी पोस्ट की। उन्होंने लिखा, “पीवीआर सिटी मॉल में जिगरा का शो देखने गई थी। थिएटर पूरी तरह से खाली थे। हर जगह हर थिएटर पूरी तरह से खाली जा रहा था। आलिया भट्ट वाकई बहुत हिम्मतवाली हैं, उन्होंने खुद टिकट खरीदे और फर्जी कलेक्शन की घोषणा की। मुझे आश्चर्य है कि पेड मीडिया चुप क्यों है।” अब दिव्या खोसला की ये पोस्ट बम की तरह फट गई है और आलिया भट्ट के फैंस हैरान हैं।

अरे ये क्या! Mallika Sherawat ने बॉलीवुड की खोल दी पोल-पट्टी, सक्सेस पाने के लिए करने पड़ते हैं ऐसे भी काम

Divya Khossla PostDivya Khossla Post

‘शांतनु नायडू की जांच हो…’, मशहूर इंफ्लुएंसर ने Ratan Tata के निधन के बाद लगाए ये आरोप, जानें मामला

आलिया ने कोई रिएक्शन नहीं दिया

हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आलिया भट्ट इस स्टोरी पर क्या रिएक्शन देती हैं। बता दें कि आलिया भट्ट इस फिल्म (जिगरा) की को-प्रोड्यूसर भी हैं। हालांकि, इस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया होती है या नहीं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।