India News (इंडिया न्यूज), Alia Bhatt Cannes 2025 Look: फ्रांस में चल रहे 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का डेब्यू सुर्खियों में रहा। लॉरियल की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर शिरकत करने पहुंचीं आलिया ने अपने ग्लैमरस प्रिंसेज लुक से हर किसी का ध्यान खींच लिया।
23 मई को ‘द मास्टरमाइंड’ की स्क्रीनिंग के मौके पर आलिया भट्ट ने बेहद खूबसूरत सॉफ्ट बेज कलर का फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाला गाउन पहना। इस आउटफिट में नीचे की ओर फ्रिल वर्क था, जिसने इसे और एलिगेंट बना दिया। आलिया का मेकअप बेहद मिनिमल था, उन्होंने कोई एक्सेसरीज नहीं पहनी थी, जिससे उनका लुक और भी ज्यादा नैचुरल और क्लासिक नजर आया। हेयरस्टाइल में उन्होंने लो स्लीक बन के साथ माथे पर ढीली लटें छोड़ीं और कानों में स्टडेड पर्ल इयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया। न्यूड शेड लिपस्टिक के साथ वह बिल्कुल एक रॉयल प्रिंसेज जैसी दिखीं।
Alia Bhatt Cannes 2025 Look
आलिया के इस पहले लुक के फोटोज़ और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। फैंस उनके स्टाइल की तारीफ करते नहीं थक रहे और कमेंट्स में उन्हें ‘सपनों की रानी’ बता रहे हैं।
View this post on Instagram
वहीं, अपने दूसरे लुक में भी आलिया ने ग्लैमर का तड़का लगाया। वह ‘लाइट्स ऑन वीमेन वर्थ’ इवेंट में शामिल हुईं, जो महिला फिल्मकारों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था। इस मौके पर उन्होंने स्टनिंग ब्लू स्टडेड अरमानी प्रिवे गाउन पहना। ऑफ शोल्डर ट्यूब स्टाइल इस गाउन में छोटे-छोटे शाइनी स्टोन्स लगे थे, जो दूर से ही चमकते नजर आए। गाउन का ऊपरी हिस्सा नीले रत्नों से सजा था और यह एक आकाशीय थीम से प्रेरित लग रहा था। उनके हेडपीस और इयररिंग्स भी इसी थीम को कंप्लीमेंट कर रहे थे। डायमंड रिंग ने उनके लुक को और रॉयल बना दिया।
आलिया भट्ट का यह कान्स डेब्यू न सिर्फ फैशन के लिहाज से यादगार रहा, बल्कि उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह इंटरनेशनल इवेंट्स में भी अपने स्टाइल और ग्रेस से किसी से कम नहीं हैं।
View this post on Instagram
‘अपनी रक्षा करने का अधिकार…’ आतंक के खिलाफ भारत को मिला इस यूरोपिय देश का साथ, PAK को लगी मिर्ची