India News (इंडिया न्यूज़), Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Video: बॉलीवुड के पावर कपल में से एक आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बेटी राहा (Raha) वाकई सोशल मीडिया पर सनसनी बन गई हैं। चाहे कैमरे पर हो या कैमरे के बाहर, छोटी सी बच्ची पहले से ही स्टार बन चुकी है। हाल ही में आलिया भट्ट ने एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया और इस वीडियो पर ध्यान तब खींचा जब बैकग्राउंड में राहा अपनी “मां” को ढूंढ़ रही थी।
आपको बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेल आलिया भट्ट का सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट ALT EFF पेज पर वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में ALT पर्यावरण फिल्म महोत्सव के साथ अपने सहयोग की घोषणा की है और इसके साथ एक बड़ा संदेश भेजा। वीडियो में आलिया भट्ट इस आने वाले कार्यक्रम के बारे में बताती हैं। जब आलिया भट्ट इस कार्यक्रम के बारे में बता रही होती हैं तो पीछे से उनकी बेटी राहा कपूर की प्यारी आवाज़ सुनने को मिलती है, जब वो अपनी “मां” को चिल्लाकर आवाज लगाती हैं।
हिंदू ज्योतिष ने दिलीप कुमार को कैसे बनाया AR Rahman, पिता की इस वजह से अपनाया मुस्लिम धर्म
इस वीडियो में यह नन्ही बच्ची की आवाज़ थी जिसने दिल को चुरा लिया और फैंस छोटी बच्ची के कैमियो को देखकर खुशी से झूम उठे। इस वीडियो को देख फैंस काफी लाइक करने के साथ जमकर कमेंट कर रिएक्शन दे रहें हैं।
एक फैन ने लिखा, ‘बैकग्राउंड में राहा की आवाज़।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘राहा बेबीज़ की आवाज़! OMG!!!’ तीसरे फैन ने लिखा, ‘मां।’ तो किसी फैन ने लिखा, ‘पर्यावरण के लिए इस तरह के प्रयासों और बैकग्राउंड में राहा की आवाज़ के लिए @aliaabhatt को धन्यवाद।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘जिस तरह से राहा बैकग्राउंड में मां को पुकार रही है।’
हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इस महीने की शुरुआत में अपने नन्ही राहा का दूसरा जन्मदिन मनाया। अभिनेत्री ने राहा के जन्म से एक अनमोल अनदेखी तस्वीर भी शेयर की। वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में विक्की कौशल के साथ फिर से स्क्रीन पर साथ नज़र आएंगे।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा चोर पकड़ाया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: माकपा दुबहा ब्रांच की बैठक सोमवार को मस्तकलीपूर में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार से असम की यात्रा करने वाली एक महिला…
गुजरात जायंट्स की WPL 2025 में नई खिलाड़ी भारती फुलमाली, प्रकाशिका नाइक, और काश्वी गौतम…
ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (GI-PKL) के पहले सीजन की शुरुआत से पहले राष्ट्रीय स्तर…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव में पिछले कुछ दिनों…