India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt Video, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को फैंस से अच्छे व्यूज मिल रहें हैं। इस सॉन्ग में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का रोमांस देखने को मिल रहा है। इस फिल्म से पहले भी ये जोड़ी फैंस का एंटरटेनमेंट कर चुकी है और एक बार फिर से आलिया भट्ट और रणवीर का रोमांस फैंस को काफी पसंद आ रहा है। अब आलिया भट्ट ने समंदर किनारे अपने ही गाने पर डांस किया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
आलिया भट्ट ने बीच पर गाया ‘तुम क्या मिले’
आपको बता दें कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो हाल ही में रिलीज हुए अपने ही गाने ‘तुम क्या मिले’ पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। इस गाने में वो बीच पर नजर आ रही हैं और फ्लोरल ड्रेस में काफी प्रिटी लग रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी जुल्फों को खुला रखा है।
आलिया भट्ट ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “पहले पहाड़ों में और अब बीच पे, हम तो गाते रहेंगे तुम क्या मिले।” आलिया के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहें हैं और उनकी अदाओं की तारीफ करते नजर आ रहें हैं।
इस दिन रिलीज होगी ये फिल्म
बता दें कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म से करण जौहर निर्देशन की फील्ड में अपना कमबैक करने जा रहें हैं। ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है और इसमें आलिया-रणवीर के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी, जया बच्चन, रोनित रॉय और श्रद्धा आर्या भी नजर आएंगी। ये फिल्म 28 जुलाई, 2023 को रिलीज की जाएगी।