India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt National Film Award: 69वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्डस (National Film Awards 2023) की 24 अगस्त 2023 को हुई थी। जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने बाजी मारी इन नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 में अल्लू अर्जुन, आलिया भट्ट, कृति सेनन और विक्की कौशल जैसे कई दिग्गज सितारों ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता। वहीं अब हर कोई अपनी जीत पर खुशी जाहिर करता नजर आ रहा है इस लिस्ट में अब आलिया भी हैं। जिन्होंने फैंस के साथ अपनी कुछ स्पेशल तस्वीरें शेयर की।
आलिया भट्ट ने जाहिर कि खुशी
बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलने की खुशी आलिया भटट् ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, आलिया ने फैंस के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की। जिसमें से एक में वो अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का सिग्नेचर पोज किया। आलिया भट्ट को ये अवॉर्ड इसी फिल्म के लिए दिया गया है। तस्वीर में एक्ट्रेस व्हाइट शर्ट और ब्लैक जींस पहने हुए काफी खूबसूरत लग रही हैं।
फिल्म की टीम और फैंस का किया धन्यवाद
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा कि संजय सर को पूरी टीम को मेरे परिवार के लिए मेरी टीम को और मेरे दर्शकों के लिए ये राष्ट्रीय पुरस्कार आपका है। क्योंकि आपके बिना ये कुछ भी संभव नहीं होगा सचमुच!!! मैं बहुत आभारी हूं..मैं ऐसे क्षणों को हल्के में नहीं लेता मुझे आशा है कि मैं जब तक संभव हो मनोरंजन करता रहूंगा.. प्यार और रोशनी.. गंगू (जिसे आलिया के नाम से भी जाना जाता है)
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस राधिका आप्टे की बौद्ध विवाह की फोटोज सोशल मीडिया पर हुई वायरल, दिखाई सभी रस्में