इंडिया न्यूज:(Alia Bhatt) बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले आलिया का वजन 67 किलो था, लेकिन आलिया ने अपनी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में डेब्यू करने के लिए लगभग 16 किलो वजन महज तीन हफ्तों में कम कर लोगो को चौका दिया था। ऐसे ही एक बार फिर से आलिया भट्ट ने बेटी राहा के जन्म के 3 महीने बाद ही अपनी प्रेगनेंसी फैट लॉस कर स्लीम ट्रिम होकर लगातार खबरों में बनी हुई हैं, और सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं।
इसके साथ ही इन दिनों आलिया अपने यूट्यूब चैनल पर लंदन में फैमिली के साथ अपने 30वां बर्थडे सेलिब्रेट करने का एक ब्लॉग अपलोड किया है। जिसे यूट्यूब पर काफी ज्यादा देखा जा रहा है,बता दें इस ब्लॉग में आलिया ने अपने बारे में कुछ ऐसी बातें बताई हैं, जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।
आलिया अपने ब्लॉग में कहती है की, मुझे ऑर्गनाइज रहना पसंद है, लेकिन मैं बहुत मेसी रहती हूं। इसके साथ ही फिल्मों के शूट के समय पर एक शॉट खत्म होने के बाद, मेरी नाक को छूने की आदत है। मुझे नहीं पता क्यों। इसके साथ-साथ अपनी पर्सनल लाईफ के बारे में बात करते हुए आलिया कहती है की मेरे पास एक ‘अजीब’, बहुत ही पर्सनल पालतू झुंझलाहट है। मुझे पसंद नहीं है कि लोग मेरे कंधे पर थपकी दें।
इसके साथ ही मुझे सफाई में कान साफ करने का ओबसेशन है, और मेरे नाखूनों की सफाई के साथ-साथ मेरे पैरों की सफाई करना पसंद है। वही खाने के बारे में बात करते हुए आलिया कहती है की अगर मुझे केवल एक ही चीज खानी होती तो वो होती पोहा और छाछ। मुझे इससे प्यार है इन से और पीने में पानी बहुत पसंद है।
वही शॉपिंग को लेकर आलिया कहती है की मैं शॉपिंग के मामले में खतरनाक हूं। मेरे पास धैर्य नहीं है, खासकर फिजिकल शॉपिंग। मैं ऑनलाइन शॉपिंग के साथ अच्छी हूं। फिजिकली, मैं कुछ पिक करूंगी, थोड़ा और वॉक करूंगी और फिर उसे वापस रख दूंगी और चली जाऊंगी। मैं शॉपिंग नहीं कर सकती। इसके साथ ही मुझे जर्नल्स और किताबें पसंद हैं। मुझे उनमें लिखना अच्छा लगता है। मेरे पास मेमोरी बुक है, जिसे मैंने छठी क्लास में भरना शुरू किया था, जब मैं 12 साल की थी। इसमें कार्ड्स, लेटर्स, स्कैच, ड्रॉइंग और मेमोरीज हैं।
Also Read: लॉक अप सीजन 2 में क्या कंगना रनौत जेठालाल की क्रश को करेंगी टॉर्चर ?
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…