India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt and Raha Reached Kareena Kapoor House, मुंबई: हाल ही में शनिवार, 3 जून अपने को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी बेटी के साथ नन्ही राहा अपनी बुआ करीना कपूर (Kareena Kapoor) के घर गईं। इस दौरान पैपराजी के कैमरों ने उन्हें कैप्चर किया। लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी बेबी राहा की झलक नहीं देखने को मिली।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस करीना कपूर के बांद्रा स्थित घर के बाहर तैनात पैपराजी ने देखा कि आलिया भट्ट राहा को गोद में लेकर घर में एंट्री कर रही हैं। उसने राहा की तरह व्हाइट ड्रेस पहनी थी। आलिया ने पैपराजी से राहा का चेहरा छुपाना की गुजारिश की, जिसका सबने पालन भी किया। रणबीर की लाडली बड़े आराम से अपनी मां की गोदी से सब कुछ देख रही थी।
इसके बाद एक वीडियो में करीना के बेटे तैमूर को आलिया और राहा को उनकी कार तक छोड़ने आते हुए भी देखा गया। आलिया और राहा कार में बैठ चुके थे और तैमूर बाहर खड़े उनसे बात कर रहे थे। आलिया के फैंस इस बात से खुश थे कि पैपराजी ने उनके वीडियो में बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया। इस वीडियो में एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, “यह देखकर अच्छा लगा कि आप उसकी निजता बनाए रख रहे हैं।” दूसरे ने लिखा, “Awww आलिया विद राहा।”
India News (इंडिया न्यूज),Patna Junction Bomb: पटना जंक्शन पर गुरुवार देर शाम उस वक्त हड़कंप…
स्थानीय लोगों ने खेत में शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद…
स्मॉग की बढ़ती समस्या के कारण सांस की बीमारियाँ भी बढ़ रही हैं। हाल के…
WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने जिनेवा में कहा कि चीन ने सबसे पहले…
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग की बेटी जू ए ने आतिशबाजी…