India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt Blockbuster ‘Raazi’ of 5 Years, मुंबई: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आलिया आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। आलिया ने अब तक के अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। बता दें कि बड़े पर्दे पर उन्होंने रोमांटिक से लेकर कॉमेडी तक के रोल निभाए हैं, लेकिन जिस किरदार ने उन्हें एक नई पहचान दिलाई वो है फिल्म ‘राजी’ में ‘सहमत सैयद’ के रोल ने। इस फिल्म के बाद आलिया की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई। इस फिल्म की रिलीज को 5 साल पूरे हो गए हैं।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ 11 मई, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आलिया ग्लैमरस रोल से अलग एक सिंपल लड़की का रोल प्ले करती नजर आई थी। फिल्म में दिखाया गया था कि ‘सहमत सैयद’ देश के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं कतराती। इस फिल्म में सहमत एक भारतीय जासूस होती हैं, जो अपने देश के लिए काम करती हैं। फिल्म में सहमत की जर्नी एक साधारण महिला से असाधारण काम कर गुजरने वाली और देश को बड़ी कामयाबी दिलाने वाली महिला के रूप में दिखाई गई है।
इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो मेघना गुलजार की फिल्म ‘राजी’ भारतीय नेवी के रिटायर ऑफिसर हरिंदर सिक्का की उपन्यास ‘कॉलिंग सहमत’ पर बनी है। ये फिल्म ‘सहमत’ की जिंदगी के भावनात्मक उथल-पुथल पर केंद्रित है। राजी की कहानी कश्मीर के रहने वाले हिदायत खान यानी रजित कपूर और उनकी पत्नी तेजी यानी सोनी राजदान की बेटी आलिया यानी सहमत से शुरू होती है। सहमत दिल्ली में पढ़ाई करती है। वहीं, सहमत की शादी पाकिस्तान के आर्मी अफसर के छोटे बेटे इकबाल सैयद यानी विक्की कौशल से कर दी जाती है। ऐसे में जब सहमत पाकिस्तान पहुंचती है तो कई पाकिस्तानी दस्तावेज और खुफिया जानकारी भारत की सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंचाती है। इसी के बाद फिल्म में कई बड़े ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं।
बता दें कि ‘राजी‘ को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म आलिया भट्ट के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म मानी जाती है। आलिया को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर, बेस्ट एक्ट्रेस फीमेल का अवॉर्ड भी मिला था। फिल्म में आलिया के अलावा विक्की कौशल लीड रोल में हैं। विक्की ने फिल्म में आलिया के पति का किरदार निभाया है। वहीं, आलिया की मां सोनी राजदान ने फिल्म में उनकी रील मां का रोल निभाया है। फिल्म में जयदीप अहलावत, रजित कपूर, आरिफ जकारिया और शिशिर शर्मा ने अपनी एक्टिंग से जान डाल दी है।
आलिया भट्ट की पहली सोलो हिट फिल्म राजी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़े हैं। राजी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस ने कलेक्शन में संग्रह 123.74 करोड़ की कमाई थी। वहीं, दुनिया भर में इस फिल्म ने 195 करोड़ की कमाई की थी।
बिडेन के पास ट्रंप को सत्ता सौंपने से पहले सिर्फ़ दो महीने बचे हैं, जिन्होंने…
Manipur Violence: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार…
इस प्रणाली का उद्देश्य मैन्युअल त्रुटियों को कम करना और पार्टी संरचनाओं के वास्तविक समय…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: छत्तीसगढ़ के अमरकंटक थाना क्षेत्र के ग्राम नोनघाटी में…
India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Air Pollution: दिल्ली में हाल के दिनों में प्रदूषण का…
Pakistan On VPN: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में धार्मिक मामलों पर देश की शीर्ष…