India News (इंडिया न्यूज़), Alia Film Jigra, दिल्ली: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री आलिया भट्ट जिन्होंने हाल ही में अपनी बेटी राहा को जन्म दिया है। वह लगातार अपनी फिल्मों में काम कर रही है। प्रेगनेंसी के दौरान भी वह खाली नहीं बैठी थी। ऐसे में रॉकी रानी की प्रेम कहानी की सफलता के बाद आलिया भट्ट की एक और फिल्म जल्द ही नजर आने वाली है। जिसका नाम ‘जिगरा’ है।

आलिया की ‘जिगरा’ आने वाली है सामने

बता दे कि आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें यह दिखा की आलिया भट्ट जल्दी अपनी नई फिल्म को लेकर आ रहे हैं। जिसका नाम ‘जिगरा’ है। वही यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही बता दे कि फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता, आलिया भट्ट, सुमन मिश्रा द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और इसका डायरेक्शन वसंत बाला द्वारा निभाया गया है।

पोस्ट के कैप्शन में फिल्म की रिलीज डेट

इसके साथ ही बता दे आलिया ने अपने सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए अपने कैप्शन में लिखा;

“पेश है #जिगरा, बेहद प्रतिभाशाली @vasanbla द्वारा निर्देशित और @dharmamovies और @eternalsunshineproduction द्वारा निर्मित। धर्मा प्रोडक्शन में डेब्यू करने से लेकर अब उनके साथ एक फिल्म का निर्माण करने तक, कई मायनों में ऐसा लगता है कि जहां से मैंने शुरुआत की थी, वहां से पूरा चक्र पूरा कर लिया है। हर दिन एक अलग दिन है… रोमांचक, चुनौतीपूर्ण (और थोड़ा डरावना)… न केवल एक अभिनेता के रूप में बल्कि एक निर्माता के रूप में भी हम इस फिल्म को जीवंत बना रहे हैं, और जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे मैं और अधिक साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।”

27 सितंबर 2024 को मचेगी धूम

आलिया भट्ट के कैप्शन के मुताबिक यह फिल्म 27 सितंबर 2024 को रिलीज होगी। जिसको देखने के बाद फैंस भी अपनी एक्साइटमेंट को कमेंट सेक्शन में जाहिर कर रहे हैं। कई दशकों का कहना यह है कि आलिया भट्ट एक रोल मॉडल की तरह है। जिन्हें देखकर हर एक महिला को सीखना चाहिए। इसके अलावा कई यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होंने आलिया को उनकी आने वाली फिल्म के लिए बधाई दी।

 

ये भी पढे़: