India News (इंडिया न्यूज़),Ameesha v/s Kareenaदिल्ली: ग़दर 2 की सक्सेस के बाद अमीषा पटेल अपने सातवें आसमान पर है। जिसके बाद वह बैक टू बैक इंटरव्यूज दे रही है। हाल ही में अपने इंटरव्यू में उन्होंने राकेश रोशन की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से अपने डेब्यु की बात कही है। बातचीत के दौरान अमीषा पटेल ने करीना कपूर को लेकर भी कमेंट कर डाला उन्होंने कहा ‘कहो ना प्यार है’ करीना कपूर ने खुद नहीं छोड़ी थी, बल्कि उन्हें निकल जाने के लिए कहा गया था।

‘करीना को राकेश जी ने निकाला था’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहो ना प्यार है में रितिक रोशन के साथ पहले करीना कपूर की जोड़ी बनने वाली थी लेकिन फिर करीना ने फिल्म छोड़ दी पक्का होना प्यार है में अमीषा पटेल की एंट्री हुई लेकिन हाल ही में अमीषा पटेल ने अपने इंटरव्यू में कहा की कहो ना प्यार है करीना ने खुद नहीं छोड़ी बल्कि उन्हें राकेश रोशन ने क्रिएटिव मतभेदों के चलते प्रेम छोड़ने के लिए कहा था साथ ही अमीषा पटेल ने कहा कि राकेश रोशन ने करीना के बारे में भी उन्हें बताया था।

कैसे करीना की जगह अमीषा बनी सोनिया ?

अमीषा ने कहा कि राकेश जी की पत्नी यानि पिंकी आंटी ने उनसे कहा था कि करीना को निकालने के बाद वह हैरान थी। क्योंकि सेट तैयार था ,और 3 दिन में सोनिया का रिप्लेसमेंट होना था, उन्होंने कहा की उस सेट को तैयार करने में करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे। और यह ऋतिक का डेब्यु प्रोजेक्ट था। फिर पिंकी आंटी ने उन्हें बताया कि उस दिन राकेश जी ने मुझे शादी में देखा था। और रात भर सो नहीं पाए थे। और कहा कि मुझे मेरी सोना मिल गई है, उम्मीद करता हूं कि वह बस हां कर दे।

Ameesha Patel

 

ये भी पढ़े-  ‘Gadar 2’ ने OMG 2 को चटाई धुल, 23वें दिन भी मचाया बॉक्स ऑफिस पर भौकाल