मनोरंजन

Ameesha Patel: ओटीटी के एडल्ट कंटेंट पर भड़कीं अमीषा पटेल, कहा-ग्रैडपेरेंट्स के साथ बैठकर नहीं देख…

India News (इंडिया न्यूज़), Ameesha Patel , दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें  ‘गदर 2’ 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के टीज़र साथ-साथ फिल्म के पहले रिलीज गाने ‘उड़ जा काले कावा’ को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। जिसके बाद फिल्म मेकर्स धीरे-धीरे फिल्म के बाकी गाने और फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ करने वाले है।

ओटीटी पर मौजूद कंटेंट पर बोलीं अमीषा पटेल

वहीं दुसरी तरफ फिल्म के स्टार कास्ट जी जान से फिल्म का प्रमोशन कर रहे है। लेकिन इन दिनों फिल्म की मेन लीड अभिनेत्री अमीषा पटेल का हाल ही में दिया गया साक्षात्कार तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें अभिनेत्री ओटीटी पर मौजूद कंटेंट और दर्शकों के स्वच्छ मनोरंजन पर बात करते हुए कह रही है कि, ऑडियन्स केवल क्लीन सिनेमा देखने में दिलचस्पी रखती है, जिन्हें वह परिवार के साथ बैठकर भी एन्जॉय कर सकें। ओटीटी पर आजकल काफी अलग तरह का कंटेंट दिखाया जा रहा है। कुछ ऐज ग्रुप के लोगों के लिए यह सही नहीं है। लोग चाहते हैं कि वह एकदम साफ-सुथरा सिनेमा देखें। कुछ ऐसा देखें जो वह अपने पोते-पोती, नाती-नातिन संग भी बैठकर देख सकें।लेकिन कुछ भी ऐसा कंटेंट नहीं दिख रहा है, जहां वह अपने बच्चों और ग्रैडपेरेंट्स के साथ बैठकर देख पाएं।

परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकते ऐसे कंटेंट

होमोसेक्शुअल फिल्में और वेब सीरीज की बात करें तो ओटीटी पर यह भी काफी दिखाया जा रहा है। ओटीटी अब पूरी तरह से होमोसेक्शुअल, गे, लेस्बियन सीन्स दिखा रहा है, जहां आपको अपने बच्चे की आंखों पर हाथ रखना पड़ता है। या फिर उसे आंखें बंद करने के लिए कहना पड़ता है. इसके साथ ही कई बार आपको टीवी पर चाइल्ड लॉक भी लगाना पड़ता है, जिससे वह कभी भी कुछ भी खोलकर न देख सकें। ओटीटी प्लेटफॉर्म को ऐक्सेस न कर सकें।

यह भी पढ़ें:  दिलीप कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर सायरा बानो ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू

Priyambada Yadav

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

39 minutes ago