India News (इंडिया न्यूज़), Ameesha Patel Angry on Gadar 2 Director Anil Sharma: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol), एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और उत्कर्श शर्मा (Utkarsh Sharma) स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। बता दें कि इस फिल्म को रिलीज हुए 50 दिन से ज्यादा हो गए हैं। अभी भी ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में लगी हुई है और दर्शक इसे देखने के लिए पहुंच रहें हैं। लेकिन अब ये फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया।
इस बीच अब एक्ट्रेस अमीषा पटेल और निर्दशक अनिल शर्मा (Anil Sharma) की तनातनी की खबरें भी सामने आई हैं। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी भी की। अब दोनों की लड़ाई की असल वजह सामने आई है।
अमीषा और अनिल के बीच की लड़ाई की ये है वजह
आपको बता दें कि फिल्म ‘गदर 2’ के रिलीज होने के बाद से ही अमीषा पटेल लगातार अनिल शर्मा और उनके प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ कई बातें कही हैं। अब इसकी असल वजह सामने आई है। एक मीडिया रिपोर्ट में दोनों की लड़ाई का कारण बताया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमीषा पटेल फिल्म ‘गदर 2’ में अपने सीन्स की लंबाई से खुश नहीं थीं। उन्हें फिल्म में और भी सीन्स का हिस्सा बनना था, जिसमें पाकिस्तान जाकर बेटे को बचाना भी शामिल है।
रिपोर्ट में दावा किया गया कि अमीषा पटेल ने अनिल शर्मा से कहा था कि वो पाकिस्तान जाकर अपने बेटे को बचाना चाहती हैं और विलेन को खुद मारना चाहती हैं। हालांकि, डायरेक्टर ने अमीषा पटेल की इन बातों को ध्यान ना देकर स्क्रिप्ट के मुताबिक ही सारे काम किए, जिसका नतीजा ये हुआ कि फिल्म हिट रही।
‘गदर 3’ का हिस्सा ना बनने की बात कर चुकी हैं अमीषा पटेल
‘गदर 2’ के सुपरहिट होने के बाद इस फिल्म के तीसरे पार्ट की चर्चा शुरू हो गई है। दावा है कि मेकर्स जल्द ‘गदर 3’ पर भी काम शुरू कर देंगे। इन खबरों के बीच ही, अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि अगर फिल्म में उनके सीन्स ज्यादा नहीं हुए तो वो इसका हिस्सा नहीं बनेंगी।