A R Rahman Shared Hindu Wedding at Mosque Video.
India News (इंडिया न्यूज़), A R Rahman Shared Hindu Wedding at Mosque Video, मुंबई: ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कई राजनीतिक पार्टियों ने इस फिल्म पर आपत्ति जताते हुए इसे बैन करने की मांग की है। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि ये केरल राज्य की छवि खराब करने की कोशिश है। साथ ही सांप्रदायिक सौहाद्र के लिए भी ये खतरनाक है। अब इसी बीच ऑस्कर विनिंग सिंगर एआर रहमान (A R Rahman) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हिंदू-कपल को शादी के फेरे लेते देखा जा सकता है। हैरान करने वाली बात है कि ये कपल एक मस्जिद के अंदर शादी कर रहा है।
आपको बता दें कि फेमस सिंगर एआर रहमान ने जो वीडियो शेयर किया है वो काफी पुराना है, लेकिन उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ एक बार फिर से वायरल हो रहा है। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर विवाद जमकर हो रहा है और इसके बाद ये वीडियो एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, “शानदार, इंसानियत के लिए प्यार बिना किसी शर्त और उपचार के होना चाहिए।”
बता दें कि एआर रहमान ने जो वीडियो शेयर किया है वो साल 2022 का है। मस्जिद में शादी कर रहे इस कपल का नाम अंजू और शरत है। अंजू की मां की माली हालत ठीक नहीं थी, जिसके बाद उन्होंने मस्जिद कमेटी से मदद मांगी और कमेटी ने भी उनकी सहायता करने के लिए हामी भर दी थी। कमेटी ने इस शादी के लिए पूरी तैयारी की और हिंदू रीति-रिवाज के साथ ये शादी संपन्न हुई। बता दें, इस शादी में करीब 1000 लोगों का इंतजाम किया गया था। इतना ही नहीं केरल के सीएम पिनरई विजयन ने भी फेसबुक पर कपल को बधाई दी थी।
इसी बीच फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है। विपुल अमृतलाल शाह ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी, और सोनिया बलानी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…