India News (इंडिया न्यूज़), Amit Tandon Remarried, दिल्ली: टीवी के जाने माने एक्टर अमित टंडन एक अच्छे एक्टर होने के साथ एक बहतरिन सिंगर भी है। वहीं अब एक्टर की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है क्योकि एक्टर ने दूसरी बार पत्नि होने के बाद भी शादी रचा लिया है।
बता दें कि एक्टर और सिंगर अमित टंडन जो एक समय पर अपनी पत्नि डॉ. रूबी टंडन से तलाक लेने वाले थे और दोनों के तलाक लेने के बात इंटस्ट्री में आग कि तरह फैंली थी। लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद कपल ने अपने रिश्ते को एक और मौका दिया। जिसके बाद अब पूरे 16 साल बाद इस कपल ने एक बार फिर एक दूसरे से शादी रचा ली है।
एक समय था जब अमित टंडन और डॉ. रूबी टंडन ने हमेशा के लिए अपने रास्ते पर जाने के लिए तलाक लेने की सोची थी, लेकिन जब रूबी को डीएचए के साथ समस्या का सामना करना पड़ा तो अमित उसे बचाने के लिए आगे आने वाले पहले व्यक्ति थे और इस दौरान ही उन्होंने अपना तलाक रद्द कर दिया, क्योंकि उन्हें अपने प्यार पर भरोसा था कि वह अपनी रिश्ते को बचा सकते है।
जब कपल ने अपनी आपसी बेहेस के चलते तलेक का फैसला किया था, तब उनको एहसास हुआ कि उनके तलाक का असर उनके बच्चे, परिवार और दोस्तों पर भी पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने महसूस किया कि वह अपने रिश्ते को बचाने के लिए कोई ट्राई नहीं कर रहे हैं और तभी उन्होंने फैसला किया कि उन्हें अपने और अपने बच्चे की खातिर कदम उठाना होगा।
इसके सात ही बता दें कि कपल ने इंस्टाग्राम पर इस खबर को फैंस के साथ साझा करते हुए कैप्शन लिखते हुए अपनी तस्वीर को शेयर किया। कपल ने लिखा, ‘प्यार आसान नहीं है, भगवान हमारे साथ, हमेशा हमारे लिए रहें। उनके दोस्तों और प्रशंसकों ने उनके फैसले के लिए उन्हें बधाई दी है और अपना आशीर्वाद भी दिया है। गौतम रोडे, करिश्मा कोटक, और कृष्णा जैकी श्रॉफ सहित कई लोग ने कपल को बधाई दी। फैंस ने भी कपल की पोस्ट पर प्यार लुटाया’
ये भी पढे़:
Balasaheb Shinde Died: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक काफी चौंकाने वाला मामला सामने आया है।…
India News CG(इंडिया न्यूज),CG Politics: गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित हिंदी फिल्म 'द साबरमती…
हिंदू ज्योतिष ने दिलीप कुमार को कैसे बनाया AR Rahman, पिता की इस वजह से…
India News UP (इंडिया न्यूज),UP ByPolls 2024: यूपी में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव…
India News UP (इंडिया न्यूज),UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हो…
India News (इंडिया न्यूज), Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर अस्पताल में लापरवाही…