India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan on Maldives Row: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं। सदी के महानायक उन फिल्मी सितारों में से एक हैं, जिन्होने सबसे पहले बीते दिनों चल रहे मालदीव विवाद पर भारत का समर्थन किया था। इसके बाद कई फिल्मी सितारे भी साथ आए और मालदीव विवाद पर भारत का समर्थन किया था। बता दें कि भारत के विरुद्ध जाकर मालदीव के नेताओं का बयान अब उल्टे उन पर ही भारी पड़ा है, जिसके बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आत्मनिर्भरता का हवाला देते हुए भारत के आयरलैंड लक्षद्वीप पहुंचकर पूरी दुनिया की निगाहें यहां खींच ली थी।
भारतीय आयरलैंड की सुंदरता हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गईं। जिसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खूबसूरत जगह को टूरिज्म के लिए प्रमोट करने का आह्वाहन किया है।
मालदीव संकट पर अमिताभ बच्चन ने लिए मजे
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम से भारतीय पर्यटकों ने मालदीव की बुकिंग कैंसिल करवानी शुरू कर दी, जिसके बाद मालदीव सरकार को करारा झटका लगा। मालदीव सरकार ने आनन-फानन में कदम उठाते हुए भारत का विरोध करने वाले 3 मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद स्थिति को संभालने के लिए अगला कदम उठाते हुए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू तुरंत चीन की यात्रा पर निकल गए।
राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू ने चीन पहुंचकर यहां के लोगों को मालदीव यात्रा पर आने के लिए प्रेरित किया। डैमेज कंट्रोल मूड में आए अब मालदीव के राष्ट्रपति के इन कदमों के बीच सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक क्रिप्टिक ट्वीट किया है।
अमिताभ बच्चन ने मालदीव पर साधा निशाना?
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने इन घटनाक्रमों के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक ट्वीट कर लिखा, “अब पछताए होत क्या, जब चिड़ियाँ चुग गयीं खेत।” अमिताभ बच्चन का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया है। अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहें हैं।
Read Also:
- महेश बाबू की Guntur Kaaram के प्रमोशन के दौरान मची भगदड़, भीड़ पर की लाठी चार्ज, पुलिसकर्मी भी घायल । Stampede during the promotion of Mahesh Babu’s Guntur Kaaram, lathi charge on the crowd, policemen also injured (indianews.in)
- Ranveer Singh: रणवीर सिंह ने अपनी BFF की शादी में किया जमकर डांस, ‘चुन्नी मेरी रंग दे ललारिया’ पर लगाए ठुमके । Ranveer Singh: Ranveer Singh danced fiercely at his BFF’s wedding, ‘Chunni Meri Rang De Lalaria’ (indianews.in)
- Vijay Varma ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया ने दिया रिएक्शन । Vijay Varma paid obeisance at the Golden Temple, girlfriend Tamannaah Bhatia reacted (indianews.in)