India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan Birthday Eve, दिल्ली: अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा प्यार किए जाने वाले एक्ट्रेस में से एक है। उन्होंने पिछले 6 डिकेड से अपने करियर को बुलंदियों पर पहुंचा है। वही 80 साल के अमिताभ आज भी हर एक एक्टर को कंधे से कंधा मिलाते हुए टक्कर देते हैं। इसके साथ ही बता दे की 11 अक्टूबर 2023 को अमिताभ 81 साल के होने जा रहे हैं। ऐसे में एक्टर अपने बर्थडे को केबीसी 15 के सेट पर भी सेलिब्रेट करेंगे। जिसका प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है और इस वीडियो में अमिताभ बच्चन की आंखें नम नजर आ रही है।
अमिताभ बच्चन की आंखों में आए आंसू
सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन के बर्थडे की सेलिब्रेशन को केबीसी 15 के सेट पर दिखाए। वीडियो के अंदर देखा जा सकता है कि सभी फैंस के इतने प्यार को देखकर बिग बी कितनी इमोशनल हो गए हैं। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने भी इस बारे में कहा कि वह अक्सर कंटेस्टेंट्स को टिशू पेपर दिया करते हैं लेकिन इस पर उन्हें खुद जरूरत पड़ गई, अमिताभ बच्चन ने कहा, “और कितना रुलाएंगे आप लोग?..माई लोगो को टिश्यू देता हूं, आज मेरी बारी आ गई”
दर्शकों का वायरल वीडियो पर आया रिएक्शन
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया वह वायरल हो गया। जिस पर फैंस का भी लगातार प्यार बरस रहा है। वही वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘लीजेंड का बर्थडे अक्टूबर में होता है जैसे आप मेरे को ही ले लो’ वही एक और यूजर ने कमेंट करते हुए अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
केबीसी की सेट पर मिला सरप्राइज
एक और प्रोमो वीडियो शेयर किया गया। जिसके अंदर सरोद वादक, उस्ताद अमजद अली खान परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में यह भी दिखाया था कि कई बॉलीवुड सितारे जिनमें अनुपम खेर, विक्की कौशल, विद्या बालन और चिरंजीवी बिग बी के लिए प्यार बरसते हुए वीडियो मैसज शेयर करते हैं। इसी के साथ इंडियन आर्मी के सोशल सर्विस टीम भी अमिताभ को उनके कंट्रीब्यूशन के लिए धन्यवाद करती है।
अमिताभ ने सभी को किया शुक्रिया
वहीं केबीसी 15 के इस एपिसोड के दौरान अमिताभ बच्चन अपने एक्सीडेंट के बारे में भी खुलकर बात करते नजर आए जो फिल्म कुली के दौरान हुआ था। इसमें एक्टर ने कहा कि वह अपने फैंस के लिए हमेशा प्यार और प्रार्थना बरसाते रहेंगे क्योंकि जब उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत थी। तब भी उनके फैंस उनके साथ थे। उन्होंने बताया कि 1982 में जब वह घायल हुए थे तो उनके फैंस ने उनके लिए प्रार्थना की थी। अमिताभ ने बताया कि उनके फैंस का उनके कंधों पर बहुत बड़ा वजन है। जिसे वह संभाल रहे हैं।
ये भी पढ़े:
- Rekha Film Journey: टॉप एक्ट्रेस का नहीं था आसान इंडस्ट्री में सफर, पिता थे बेस्ट एक्टर फिर भी रेखा को करना पड़ा स्ट्रगल
- Israel–Gaza war: इज़राइल-गाज़ा युद्ध बढ़ने पर सऊदी प्रिंस का बड़ा बयान, फ़िलिस्तीनियों के साथ खड़ा है हम
- Sarkari Naukri: युवाओं के लिए फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में आवेदन का आखिरी दिन, जल्दी ऐसे भरें फॉर्म