होम / Amitabh Bachchan ने इंडस्ट्री में पूरे किए 52 साल, शेयर की सात हिंदुस्तानी की थ्रोबैक फोटो

Amitabh Bachchan ने इंडस्ट्री में पूरे किए 52 साल, शेयर की सात हिंदुस्तानी की थ्रोबैक फोटो

Prachi • LAST UPDATED : November 7, 2021, 3:01 pm IST

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव देखा जाता है। अमिताभ बच्चन के हर एक पोस्ट को उनके चाहने वाले खूब पसंद करते हैं और उस पर जमकर प्यार बरसाते हैं।

इसी क्रम में अमिताभ ने कुछ खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसे हर बार की तरह इस बार भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें, अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री में 52 साल (52 years) हो गए हैं और इस खास मौके पर उन्होंने अपनी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी (Saat Hindustani) की कुछ थ्रोबैक फोटोज (Throwback Photo) शेयर की हैं।

(Amitabh Bachchan) इस पोस्ट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी खूब दे रहे हैं

अमिताभ बच्चन अपने ट्विटर अकाउंट पर सात हिंदुस्तानी के टाइम की दो तस्वीरें शेयर करने के साथ लिखते हैं कि 15 फरवरी 1969 को पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी साइन की थी, जो 7 नवंबर 1969 को रिलीज हुई थी. 52 साल…आज !!। इस पोस्ट के साथ अमिताभ ने ब्लैक एंड व्हाइट दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में अमिताभ अकेले हैं, जबकि दूसरी में उनके अलावा नसीरुद्दीन शाह भी दिखाई दे रहे हैं।

बिग बी की इस पोस्ट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी खूब दे रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि बधाई हो सर जी। क्या अद्भुत शुरूआत है। तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि शानदार, लंबा और जुझारू करियर। एक और लिखते हैं कि बधाई हो बॉलीवुड में 52 साल पूरे करने के लिए। ग्रेट अचीवमेंट। बता दें कि हाल ही में दिवाली के मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपनी एक फैमिली फोटो शेयर की थी।

Read More: Jai Bhim Controversy एक्टर प्रकाश राज ने फिल्म के थप्पड़ सीन पर दिया अपना रिएक्शन

Connect With Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.