India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan, दिल्ली: सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। फैंस के साथ लगातार अपने ब्लॉग के जरिए कांटेक्ट करते रहते हैं। अपने दिल की बात भी करते हैं। एक बार फिर से फैंस के लिए एक्टर ने पोस्ट शेयर करी है, लेकिन इस पोस्ट पर फैंस गुस्सा नजर आ रहे हैं। जिसके बाद यूजर एक्टर को ट्रोल कर रहे है।
- अमिताभ की पोस्ट हुई वायरल
- इस वजह से फैंस ने किया ट्रोल
- आधी रात को किया अजिब पोस्ट
स्विगी डिलीवरी बॉय पर Sonu Sood ने किया पोस्ट, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर कर दिया ट्रोल – India News
देर रात अमिताभ ने शेयर किया पोस्ट
बता दे कि अमिताभ बच्चन ने X पर देर रात एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट को देखकर फैंस को लगा की बिग बी भड़के हुए हैं। वहीं यह पोस्ट आज शनिवार देर रात करीब 1:41 पर सामने आया। उन्होंने लिखा, “अरे कह तो दिया नहीं बोल रहे हैं, तो बोल बोल के काहे बोल रहे हो” पोस्ट को देखने के बाद फैंस हैरान और परेशान हो गए कि आखिर उन्होंने सोशल मीडिया पर यह अजीबोगरीब पोस्ट क्यों किया है।
इस ओटीटी प्लेटफॉम पर दिखेगी Laapataa Ladies, कॉमेडी-ड्रामा फिल्म की कहानी है मजेदार – Indianews
फैंस ने किया रिएक्ट
फैंस की रिएक्शन की बात करें तो एक यूजर ने बिग बी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “चुप ही रहो ED आ जाएगी पनामा पेपर पर”, वहीं दूसरे ने लिखा, “बिना रीड की हड्डी वाला मनुष्य”, तो एक और यूजर का कमेंट आया, “ई ससुरा कुछ भी बकता है” वही एक ने लिखा, “2014 के बाद से यह तो बोल ही नहीं रहे हैं” एक ने लिखा, “बोलेंगे जल्दी ही सरकार बदले की फिर बोलेंगे” तो वही एक यूजर ने मजाक बनाते हुए लिखा, “दादाजी क्यों इतने टिका लेते हैं, जब हजम नहीं होती तो” यूजर्स इस पोस्ट को राजनीति से जोड़ रहे हैं।
India News PM मोदी ने जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शेयर की ये वीडियो