India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan Shared Arrested Photo, मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अमिताभ बच्चन अक्सर अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करते रहते हैं। इसके साथ ही वो कई बार काफी फनी पोस्ट भी शेयर करते दिखें हैं। अब इसी बीच एक्टर अमिताभ बच्चन का एक लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है। दरअसल, अमिताभ ने एक बार फिर अपने फैंस के साथ मजे लिए है। फैंस ने अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर जमकर फनी कमेंट किए हैं। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
अमिताभ ने शेयर की पुलिस की गाड़ी के साथ तस्वीर
आपको बता दें कि एक्टर अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार, 19 मई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन एक पुलिस की गाड़ी के साथ उदास खड़े नजर आ रहें हैं। अमिताभ बच्चन ने अपनी इस फोटो के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होने लिखा, “अरेस्टेड।”
अब अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट को शेयर करते ही लोगों के कमेंट की बाढ़ आ गई। बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन बिना हेलमेट के बाइक की सवारी करने निकले थे। इस पर मुंबई पुलिस ने उनका चालान काट दिया था। हालांकि, अमिताभ बच्चन बाइक नहीं चला रहे थे, वो पीछे बैठे थे।
अमिताभ बच्चन की तस्वीर पर लोगों ने किए कमेंट
अमिताभ बच्चन की इस फोटो पर एक यूजर ने लिखा, ‘डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुकिन है सर।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भूतनाथ को कोई अरेस्ट नहीं कर सकता।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘आखिरकार डॉन को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया।’ तो एक यूजर ने ये भी लिखा, ‘देखा आपने लापरवाही का नतीजा।’ इस तरह से तमाम लोगों ने अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर कमेंट किए हैं।
अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्में
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में काम करते दिखाई देंगे। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी भी हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगे।