India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan Shared Throwback Photo: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। कभी-कभी बिग बी थ्रोबैक तस्वीरों और कहानियों से फैंस का दिन बना देते हैं। अब हाल ही में एक्टर ने कुछ ऐसा ही किया है। बता दें कि अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसने उनके चाहने वालों का दिल खुश कर दिया है। इस तस्वीर में बिग बी अपने जमाने की फेमस एक्ट्रेस रेखा (Rekha) के साथ दिखाई दे रहें हैं। ये फोटो शेयर होते ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
अमिताभ बच्चन के साथ दिखीं रेखा
आपको बता दें कि 21 जनवरी 2024 को एक्टर अमिताभ बच्चन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट टम्बलर पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। इस फोटो में एक्टर स्टेज पर खड़े होकर एक हाथ में माइक लिए और एक हाथ से वेविंग करते हुए नजर आ रहें हैं। अमिताभ बच्चन के साथ इस फोटो में एक्टर विनोद खन्ना, म्यूजिक डायरेक्टर कल्याण, राज कपूर, रणधीर कपूर, महमूद, रेखा और शम्मी कपूर नजर आ रहें हैं। इस इवेंट में बिग बी और विनोद खन्ना व्हाइट आउटफिट पहने दिख रहें हैं। वहीं, राज कपूर व्हाइट पायजामा और ब्लैक कुर्ता में दिखे। बाकी सेलेब्स ने ब्लैक आउटफिट पहना था। वहीं, रेखा सिल्क साड़ी और गोल्ड ज्वेलरी में खूबसूरत लग रही हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “इस तस्वीर के पीछे बहुत बड़ी कहानी है। किसी दिन इसे सुनाया जाएगा।”
अमिताभ बच्चन और रेखा का अफेयर
फिल्मी गलियारों में अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर के किस्से बहुत मशहूर रहें हैं। कहा जाता है कि साल 1976 में आई फिल्म ‘दो अंजाने’ के सेट पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। उस वक्त बिग बी पहले से ही जया बच्चन के साथ शादीशुदा थे। कई सालों तक अमिताभ और रेखा के रिश्ते ने सुर्खियां बटोरीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया की वजह से अमिताभ ने ‘सिलसिला’ के बाद रेखा संग फिल्में करना बंद कर दिया था।
Also Read:
- मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हुए ये एक्टर, घुटने की हुई सर्जरी ।
- Ayodhya Ram Mandir: राम भक्ति में लीन दिखी Kangana Ranaut, जोर-जोर से जय श्रीराम के लगाए जयकारे
- Ayodhya Ram Mandir: एक साथ फ्रेम में नजर आए Ranbir-Alia और Katrina-Vicky, भक्ति में लीन दिखाई दिए ये सेलेब्स ।