India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan Praise Son Abhishek Bachchan For Ghoomer: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी आगामी फिल्म ‘घूमर’ (Ghoomer) के रिलीज की तैयारी कर रहें हैं। हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था। अब जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया जाएगा। अब इस बीच अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फिल्म ‘घूमर’ के लिए बेटे की जमकर तारीफ की है।
अमिताभ ने अभिषेक के रोल को बताया बेहतरीन
आपको बता दें कि ‘घूमर’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ सैयामी खेर लीड रोल में हैं। ‘घूमर’ का फर्स्ट लुक आउट होने के बाद से फिल्म चर्चा में बनी हुई है। अब अमिताभ बच्चन ने फिल्म के कुछ शॉट्स देखें और बेहद इम्प्रेस हुए। बिग बी ने ट्विटर पर घूमर का पोस्टर शेयर किया और अभिषेक बच्चन को उनके किरदार के बेहतरीन एडेप्टेशन के लिए सराहना की है। इसके साथ ही उन्होंने ‘घूमर’ के लिए बेटे को आशीर्वाद भी दिया है।
अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक के लिए किया ये ट्वीट
अमिताभ बच्चन ने बेटे को प्यार से भैयू कहते हुए ट्वीट किया और लिखा, “भैयू, घूमर के लिए मेरा प्यार और शुभकामनाएं। कुछ शॉट्स देखें और यह आश्चर्यजनक है कि आपने कैसे फिल्म के सब्जेक्ट के अनुसार किरदारों को कैसे एडेप्ट किया और मांग के हिसाब से बदलाव किया। मेरी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ रहेंगी। ढेर सारा प्यार।”
इस दिन रिलीज होगी ‘घूमर’
फिल्म ‘घूमर’ 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सैयामी खेर ने 2 अगस्त को घूमर का नया पोस्टर रिलीज किया है। इसके साथ ही उन्होंने ट्रेलर रिलीज की भी जानकारी दी है। घूमर का ट्रेलर गुरुवार यानी 3 अगस्त को जारी किया जाएगा।