India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan Postदिल्ली: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता है। उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी फिल्मों से इतिहास रचा है। इसके साथ ही करोड़ों लोगों के दिल पर अपने नाम को छाप दिया है। अमिताभ बच्चन ने शोले, मोहब्बतें, सूर्यवंशम, दो मर्द, दीवार, कुली, सिलसिला, जंजीर, ब्रह्मास्त्र, बागबान, हम, शहंशाह, अग्निपथ, गुड बाय जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। वहीं अमिताभ ने जया बच्चन के साथ शादी करी और उनके दो बच्चे अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन भी हुए।

अमिताभ ने की बेटे के साथ तस्वीर शेयर

बता दे की 4 सितंबर 2023 का अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अभिषेक बच्चन की एक कैंडिडेट तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में पिता और बेटे को फैंस की तरफ हाथ हिलाते हुए देखा जा सकता है। वहीं अमिताभ बच्चन अभिषेक की ऊपर हाथ रखे हुए हैं। इस प्यार से मूवमेंट को शेयर करते हुए अमिताभ ने एक प्यार भरा नोट भी लिखा, “पिता पुत्र दोनों खड़े, काके करूँ प्रणाम, जीव दीन बाबूजी इनको, करें उन्हें साष्टांग “ ~AB बाबूजी , मेरे पूज्य पिताजी , उन्होंने हम दोनों को जीवन दिया।

दर्शक ने किया प्यारभरा कमेंट

इसके साथ ही बता दें की इस तस्वीर में एक प्यारा सा कमेंट भी आया, प्रणाम सर. @amitabhbachchan मोहदय एक पिता को अपने पुत्र से यही उम्मीद होती है की वो अपने पिता के द्वारा चलाई गयी परम्परा को आने वाली पीढ़ी तक ले कर जाए , @bachchan जी में वो संस्कार आपने दिए।

 

ये भी पढ़े: