India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan , दिल्ली: 21 अप्रैल को माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने  एक बड़ा बदलाव कर के तहलका मचा दिया। दरअसल बता दें कि शुक्रवार को ट्विटर से कई वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए गए हैं। इस लिस्ट में राजनेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों तक, कई अलग-अलग इंडस्ट्री के लोग शामिल है।

क्योंकि ट्विटर के मालिक एलन मस्क की नई पॉलिसी के अनुसार, अब लीगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक सिर्फ उन्हें ही दिया जाएगा, जो इसकी मेंबरशिप लेंगे यानी ब्लू टिक के लिए अब लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। बता दें, अचानक से बड़ी-बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक छिन जाने की वजह से लोग परेशान हो उठे। और ट्विटर पर ट्वीट कर अपना-अपना रिएक्शंस देने लगे। इनमें बिग बी यानी अमिताभ बच्चन भी शामिल थे।

अमिताभ ने किया मजेदार ट्वीट

बता दें, फिलहाल बिग बी का ब्लू टिक तो मिल गया है। लेकिन अब यही ब्लू टिक अमिताभ के परेशानी की वजह बन गया हैं। जिसे अमिताभ को आधी रात में ट्वीट करना पड़ा। दरअसल बता दें, अमिताभ बच्चन ने सोमवार सुबह-सुबह करीब पौने चार बजे अपने ऑफिशियर ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, “ए ट्विटर मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ, झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार ! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल ख़ातिर और अब कहत हो जेकर 1 मिलियन फॉलोअर उनकर नील कमल फ्री म। हमार तो 48.4 मिलियन हैं , अब ? खेल खतम, पैसा हजम?”

बिग बी का ट्वीट देखें

 

बता दें, बिग बी का यह ट्वीट इस समय ट्विटर पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। और ट्विटर यूजर्स भी इसपर खूब मजेदार कॉमेंट कर उनके ही अंदाज में रिएक्शन दे रहे हैं।

Also Read: नागार्जुन के बेटे संग नाम जोड़कर फेक खबर फैलाने वाले  क्रिटिक को उर्वशी ने भेजा लीगल नोटिस