India News (इंडिया न्यूज़), Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding: अंबानी परिवार में एक बार फिर से शहनाई गूंजने वाली है। जी हां, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बड़े बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) जल्द ही घोड़ी चढ़ने वाले हैं। वो अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ सात फेरे लेने जा रहे हैं। दरअसल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने पिछले साल सगाई की थी। दोनों कई सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। अब आखिरकार दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अंबानी परिवार में शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। मुकेश अंबानी के होमटाउन जामनगर में प्री-वेडिंग फंक्शन होंगे। अब इसी बीच अनंत और राधिका की शादी का कार्ड सामने आ गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड
आपको बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड जंगल थीम पर है। कार्ड के ऊपरी हिस्से में हिंदी में दोनों का पहला अक्षर लिखा हुआ है। बीच में अंबानी और मर्चेंट परिवार का नाम लिखा है। कार्ड के अलावा नीता और मुकेश ने मेहमानों के लिए हाथ से लिखा हुआ इन्विटेशन भी भेजा है, जिसमें उन्होंने प्री-वेडिंग फंक्शन के सभी डिटेल्स दी है।
इस दिन से शुरू होंगे अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन
राधिका और अनंत के प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में होंगे। जामनगर मुकेश अंबानी का होमटाउन है। ऐसे में पूर्वजों के आशीर्वाद के साथ अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंधेंगे। बता दें कि 1 मार्च 2024 से दोनों की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी। जामनगर में तीन दिनों तक राधिका और अनंत का प्री-वेडिंग फंक्शन होगा। हालांकि, वेडिंग कार्ड में शादी की तारीख मेंशन नहीं है।
साल 2023 में की थी सगाई
बता दें कि राधिका और अनंत ने पिछले साल 2023 जनवरी में सगाई की थी। दोनों कॉलेज टाइम से एक-दूसरे को डेट कर रहें हैं। राधिका, अंबानी परिवार के बेहद करीब हैं। अक्सर सास नीतू और ससुर मुकेश उन पर प्यार लुटाते देखे जाते हैं।
Read Also:
- Archana Gautam Hospitalized: बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम की बिगड़ी तबियत, अस्पताल से फोटो की शेयर । Archana Gautam Hospitalized: Bigg Boss 16 fame Archana Gautam’s health deteriorates, photo shared from the hospital (indianews.in)
- Kailah Kher: पहली बार राम नगरी जाने पर कैलाश खेर ने जाहिर की खुशी, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कही ये बात । Kailah Kher: Kailash Kher expressed happiness on visiting Ram Nagri for the first time, said this about the consecration of Ramlala (indianews.in)
- Gadar 3: शुरू हुई ‘गदर 3’ की तैयारी, अमीषा पटेल संग Sunny Deol ने शेयर किया ये पोस्ट । Gadar 3: Preparations for ‘Gadar 3’ started, Sunny Deol shared this post with Ameesha Patel (indianews.in)