India News (इंडिया न्यूज़), Rihanna Dance Performance Troll in Anant Ambani-Radhika Pre Wedding: भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन्स की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि बीती रात गुजरात के जामनगर में प्री-वेडिंग का जश्न मनाया गया, जहां बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारें शामिल हुए। इसी बीच यहां हॉलीवुड स्टार सिंगर और डांसर रिहाना (Rihanna) भी पहुंची, जिनकी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस हुई। इस दौरान की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। लेकिन अपने सिजलिंग डांस परफॉर्मेंस को लेकर अब रिहाना ट्रोलिंग का भी शिकार हो गई हैं।
लोग रिहाना के डांस पर दे रहे रिएक्शन्स
यह भी पढ़े: Ramayana: Ranbir Kapoor की रामायण को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, इस दिन होगा मेगा ऐलान
दरअसल, भारतीय फैंस ने रिहाना के डांस को बकवास बता डाला है। जबकि, कई लोग ट्रोल करते हुए यहां तक कहते दिखे कि उनका डांस वल्गर था। कई यूजर्स ने कमेंट कर पूछा है, ‘इस घटिया डांस के लिए 52 करोड़ रुपये’। एक यूजर ने कमेंट कर ये तक लिखा, ‘इससे बेहतर तो मुझे ही बुला लेते मैं ही 50 करोड़ रुपये में इससे बेहतर डांस कर लेता।’
दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘इससे बेहतर को नोरा फतेही को बुला लेते। नोरा का डांस इससे बेहतर है और ये 55 करोड़ नहीं डिजर्व करती इस तरह के डांस के लिए।’ जबकि, एक यूजर ने कहा, ‘दिलजीत दोसांझ को ही बुला लेते। थोड़ा शादी का माहौल तो बनता।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘जब भारत में लोग इंग्लिश गाने नहीं सुनते तो कौन लोग रिहाना को सुन रहे हैं। वो भी जामनगर में।’
यह भी पढ़े: Tamannaah Bhatia: काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंची तमन्ना भाटिया, बनारस गंगा घाट से शेयर की तस्वीरें
इस दिन होगी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी
फिलहाल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में वक्त है। दोनों की शादी 12 जुलाई को होनी है, जिसके लिए अभी से ही ग्रैंड तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस धमाकेदार वेडिंग की शुरुआत परिवार ने अपने पुश्तैनी घर जामनगर से की है। इसके बाद इनकी शादी संभवत मुंबई में होगी।
यह भी पढ़े: Diljit Dosanjh: जामनगर पहुंचे दिलजीत दोसांझ, Anant-Radhika के प्री वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन करेंगे परफॉर्म