India News (इंडिया न्यूज़), Saina Nehwal on Anant Ambani and Radhika Merchant Pre Wedding: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के तीन दिनों तक चलने वाले प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत आज से हो गई है। यह ग्रैंड इवेंट गुजरात के जामनगर में हो रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए अभी तक बॉलीवुड, खेल और बिजनेस जगत से कई मशहूर हस्तियां वहां पहुंच गई हैं। बता दें इस प्री-वेडिंग बैश में बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई सितारे परफॉर्म भी करने वाले हैं। ऐसे में अंबानी परिवार ने भी मेहमानों के इंतजाम में कोई कमी नहीं रखी है। उन्होंने गेस्ट के रुकने का जबरदस्त इंतजाम किया गया है, जिसकी एक झलक साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने वीडियो शेयर करके सबको दिखाई है।
साइना ने दिखाई ‘परफेक्ट अंबानी वेडिंग’ की झलक
आपको बता दें कि बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मेहमानों के रहने के लिए भव्य व्यवस्था की झलक देखने को मिल रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक ग्राउंड में सभी के लिए अलग-अलग भव्य टेंट हाउस बनाए गए हैं।
इस टेंट के अंदर पार्टिशन करके दो कमरे तैयार किए गए हैं। पहले वाले कमरे में बाहर की तरफ बैठक बनाया गया है, जिसमें सोफे और कुर्सी लगाई गई है। इसके बाद अंदर एक और रूम है, जिसमें बेड, लैम्प, टीवी, स्टडी टेबल, फोन, म्यूजिक सिस्टम काफी कुछ रखा हुआ है। इसके साथ ही एक और पार्टिशन कर ड्रेसिंग रूम तैयार किया गया है, जिसमें गेस्ट फंक्शन्स के लिए तैयार हो सकते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए साइना ने कैप्शन में लिखा, ‘द परफेक्ट अंबानी वेडिंग’।
कई सितारें पहुंचे जामनगर
बता दें कि साइना समेत खेल जगत से अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी, सचिन तेंदुलकर, हार्दिक पांड्या, जहीर खान, रोहित शर्मा भी अपनी पत्नी संग पहुंचे।