India News (इंडिया न्यूज़), Ananya Panday Visit Gurudwara Bangla Sahib in Delhi, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। बता दें कि इस फिल्म में अनन्या पांडे के साथ एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) भी नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल, अनन्या इन दिनों दिल्ली में इस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। शूटिंग से समय मिलते ही अनन्या पांडे गुरुद्वारा बंगला साहिब में दर्शन करने के लिए पहुंचीं हैं, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
गुरुद्वारा बंगला साहिब में दर्शन करने पहुंचीं अनन्या
आपको बता दें कि एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने सोशल मीडिया पर गुरुद्वारा बंगला साहिब के दौरान की फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में अनन्या पांडे सफेद कलर का सूट पहने नजर आ रहीं हैं। इन फोटोज में अनन्या कुंड के पास बैठकर पोज दे रही हैं। दूसकी फोटो में वो हाथ जोड़कर वाहेगुरु का आशीर्वाद ले रही हैं। तीसरी फोटो उन्होंने बंगला साहिब के कुंड की फोटो शेयर की है। आखिरी फोटो अनन्या ने प्रसाद की शेयर की है।
इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतह। सब्र, शुक्र, सिमरन।” इसके साथ अनन्या ने दिल और हाथ जोड़ने वाला इमोजी ड्रोप किया है। इन फोटोज पर उनके फैंस लाइक करने के साथ जमकर कमेंट कर रहें हैं। लेकिन इसी के साथ कई लोग उन्हें वहां फोटो बैन होने के बावजूद पिक्चर क्लिक करवाने पर सवाल कर रहें हैं।
बंगला साहिब में फोटो बैन होने पर अनन्या हुई ट्रोल
बता दें अनन्या पांडे की इन फोटोज पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “हमें तो अलाउड नहीं है बंगला साहिब में फोटो खिंचवाना, आपको क्यों है?” दूसरे यूजर ने भी अनन्या पांडे से सवाल करते हुए पूछा, “बंगला साहिब में तो फोटो खिंचवाना बैन है?”
अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म
अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2019 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के सीक्वल ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आएंगी। इस फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है और एकता कपूर और शोभा कपूर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।