India News (इंडिया न्यूज़), Ananya Panday and Aditya Roy Kapur: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) और एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) इन दिनों अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। भले ही अनन्या और आदित्य ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन दोनों को साथ में कई बार स्पॉट किया जा चुका है। अब इसी बीच अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर नए साल का जश्न मनाते नजर आए। इस दौरान की फोटोज अब खुद अनन्या ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
लंदन में अनन्या और आदित्य ने मनाया नया साल
आपको बता दें कि हाल ही में अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर एक साथ नया साल मनाने के लिए लंदन गए थे। लंदन से रूमर्ड कपल की न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटो भी सामने आई थी, जिसमें दोनों दोस्तों के साथ पोज देते हुए नजर आए थे। इस फोटो में अनन्या और आदित्य को ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए भी देखा गया था।
अनन्या पांडे ने शेयर की लंदन वेकेशन की फोटोज
अब अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर लंदन से वेकेशन मनाकर मुंबई लौट चुके हैं। वहां से आने के बाद अब अनन्या ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन की खूबसूरत झलकियां शेयर की हैं, लेकिन उन फोटोज में उनके दोस्त और आदित्य नजर नहीं आ रहें हैं।
पहली फोटो में अनन्या एक रिंग बेल को प्रेस करती दिख रही हैं, जिस पर लिखा है, “अटेंशन के लिए बेल बजाइए।” दूसरी फोटो गिलहरी की है, जिसे देख सोशल मीडिया स्टार ओरी (Orry) ने कमेंट कर अनन्या को गिलहरी बता दिया। तीसरी फोटो अनन्या की कैंडिड है, जिसमें वो नदी के किनारे ढेर सारे पक्षियों के पास खड़ी हैं।
एक फोटो में अनन्या खाना एन्जॉय कर रहीं हैं तो एक में बुक पढ़ रही हैं। एक जगह अनन्या को स्केटिंग करते हुए पोज देते देखा जा सकता है। बाकी तस्वीरों में लंदन की खूबसूरत यादें शेयर की हैं।
अनन्या ने फैंस को लेट विश किया न्यू ईयर
लंदन की इन खूबसूरत यादों को फैंस के साथ शेयर करते हुए अनन्या पांडे ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “हैप्पी न्यू ईयर। मुझे पता है कि मैं थोड़ा लेट हूं, लेकिन जैसा कि अहाना ने ‘खो गए हम कहां’ के आखिर में कहा था- यह रिबूट और ढेर सारे संकल्पों का समय है। हर साल हम खुद को बदलने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस साल मैं उम्मीद करती हूं कि आप वैसे ही रहें, जैसे आप हैं।” इसके साथ में ढेर सारे हार्ट इमोजी ड्रोप किए हैं।
अनन्या पांडे का वर्कफ्रंट
अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो नेटफ्लिक्स पर आई अनन्या की फिल्म ‘खो गए हम कहां’ को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके बाद अनन्या अपनी आने वाली फिल्म ‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी. शंकरन नायर’ में नजर आएंगी।
Read Also:
- Deepika Padukone Birthday: ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद इन फिल्मों में धमाल मचाएंगी दीपिका पादुकोण, जाने अपकमिंग फिल्में । Deepika Padukone Birthday: After ‘Pathaan’ and ‘Jawan’, Deepika Padukone will make a big hit in these films, know upcoming films (indianews.in)
- Rubina Dilaik Video: मां बनने के बाद पहली बार स्पॉट हुई रुबीना दिलैक, जुड़वां बेटियों के बारे में कही ये बात । Rubina Dilaik Video: Rubina Dilaik spotted for the first time after becoming a mother, said this about twin daughters (indianews.in)
- तमिल फिल्म Chithha ने ऑस्कर 2024 की चार शॉर्टलिस्ट फिल्मों को छोड़ा पीछे, लेटरबॉक्स्ड टॉप 50 में रैंक की हासिल । Tamil film Chithha beats four shortlist films of Oscars 2024, ranking in the letterboxed top 50 (indianews.in)