India News (इंडिया न्यूज), Ananya Panday and Walker Blanco Relationship: अनन्या पांडे (Ananya Panday) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने रिलेशनशिप और लिंकअप्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। आए दिन उनका नाम किसी न किसी एक्टर के साथ जुड़ता रहता है। कुछ समय पहले चंकी पांडे (Chunky Panday) की बेटी आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) को डेट कर रही थीं। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया था। हालांक, फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर दोनों ने ही बिना किसी का नाम लिए ब्रेकअप की पुष्टि की है। वहीं आदित्य के बाद अब अनन्या की जिंदगी में किसी और की एंट्री हो गई है। जी हां, जाह्नवी और खुशी के बाद अब अनन्या पांडे को भी अपना नया प्यार मिल गया है।
अनन्या पांडे के जन्मदिन पर खुला डेटिंग का राज
आपको बता दें कि आज अनन्या पांडे का जन्मदिन है और इस खास मौके पर उनकी डेटिंग का राज भी खुल गया है। आखिरकार उनके बॉयफ्रेंड ने उनसे अपने प्यार का खुलकर इजहार कर दिया है। अनन्या पांडे जिस शख्स को डेट कर रहीं हैं, वो कोई बॉलीवुड एक्टर नहीं बल्कि हॉलीवुड मॉडल है। जी हां, उसका नाम है ‘वॉकर ब्लैंको’ (Walker Blanco)। वॉकर ब्लैंको ने आज अनन्या पांडे के जन्मदिन पर एक खास पोस्ट शेयर कर इंस्टा पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है।
अनन्या के लिए खुलकर किया प्यार का इजहार
अनन्या के बॉयफ्रेंड वोल्कर ब्लैंको ने एक्ट्रेस के बर्थडे पर उनकी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो ब्लू टॉप में बेहद सिंपल नजर आ रहीं हैं। अनन्या की इस तस्वीर को शेयर करते हुए वोल्कर ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल। तुम बहुत खास हो। आई लव यू एनी।” इसके साथ ही उन्होंने दिल वाला इमोजी भी बनाया है। अब वोल्कर के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। इस पोस्ट के बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें भी तेज हो गई हैं। हालांकि, अब तक दोनों में से किसी ने भी इस रिलेशनशिप को खुलकर कंफर्म नहीं किया है।
कौन हैं अनन्या के बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको?
दरअसल, अनन्या पांडे के बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको अमेरिका से हैं। उन्होंने अपना ज्यादातर समय मियामी, फ्लोरिडा में बिताया है। वॉकर और अनन्या काफी पुराने दोस्त भी हैं। पिछले महीनों में वॉकर और अनन्या को अनंत अंबानी की सगाई में भी साथ देखा गया था। तब से ही उनके अफेयर की खबरें सुर्खियों में हैं।