India News (इंडिया न्यूज़), Ananya Panday House: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहीं हैं। आपने अनन्या पांडे की बहुत सारी फोटोज देखी होंगी। जिस घर में वो रहती हैं, वो और भी कमाल का है। हाल ही में अनन्या ने अपने घर की कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने बताया कि घर को खास बनाने के लिए किन बातों को ध्यान में रखा गया है। घर की थीम से लेकर फर्नीचर तक, सबकुछ शानदार नजर आ रहा है।
अनन्या पांडे के घर की फोटोज आईं सामने
आपको बता दें कि एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर को शाहरूख खान की वाइफ गौरी खान (Gauri Khan) ने डिजाइन किया है। एक्ट्रेस कहती हैं कि वो अपने घर को 3 शब्दों में बयां करने के लिए गर्ली, सेंटरिंग और लाइट शब्द चुज करेंगी। अनन्या का कहना है कि गौरी से बखूबी उनके घर को कोई और डिजाइन नहीं कर सकता था। यह अनन्या का खुद का घर है।
कुछ समय पहले अनन्या से गौरी के साथ घर की फोटो शेयर की थी, जिसके कैप्शन में लिखा, “मेरा पहला घर। मेरे सपनों का घर। शुक्रिया गौरी खान, आपसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता था कि मैं क्या चाहती थी और आपने इसे बहुत खास बनाया है।”
काफी खास है अनन्या पांडे का घर
यह भी पढ़े: Taapsee Pannu Wedding: कौन हैं Mathias Boe? जिसकी मार्च में दुल्हन बनेंगी तापसी पन्नू
सामने आईं इन फोटोज में अनन्या का घर देखने पर ऐसा लगता है कि जैसे हम किसी शोरूम की फोटोज देख रहें हैं। लाइट थीम रखते हुए हर एक चीज बहुत परफेक्ट दिख रही है। अनन्या के घर में सिंपल सोफा, क्लासी टेबल, प्लांट्स, वुडन वर्क, वॉल डिजाइन, फर्निश्ड किचन, वॉडरोब जैसी हर एक जगह को गर्ली लुक दिया गया है। उन्होंने अपने घर के एक हिस्से को अवॉर्ड्स से सजाया हुआ है।
अनन्या पांडे पहले अपने पेरेंट्स के साथ रहती थी। उन्होंने इस घर को पिछले साल धनतेरस के दिन खरीदा था। घर की कीमत से जुड़ी ऑफिशियल जानकारी उपलब्ध नहीं है।