India News (इंडिया न्यूज़), Ananya Panday, दिल्ली: बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस अनन्या पांडे किसी पहचान की मुहताज नहीं है। उन्होंने काफी कम समय में फैंस के बीच पॉपुलेरटी हासिल की और अब लगातार अपनी फिल्मों से फैंस का दिल जीच रही है। लेकिन फिल्मों से फैंस कमाने के साथ ही उनके ट्रोल्स भी सोशल मीडिया पर कई सारे है । जिन्हे एक्ट्रेस को ट्रोल करते देखा जाता है। वहीं कुछ हालिया तस्वीरें अनन्या की सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है।
अनन्या पांडे इस समय पेरिस में हैं और वह काम के सिलसिले लगी हुई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में हाउते-कॉउचर स्प्रिंग/समर 2024 फैशन वीक में पेरिस में अंतरराष्ट्रीय रनवे पर वॉक की। अनन्या पांडे ने मशहूर डिजाइनर राहुल मिश्रा के लिए रैंप वॉक किया।
इस दौरान एक्ट्रेस ने काले और सुनहरे रंग की ड्रेस पहनी थी। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अपने लुक को निखारने के लिए एक्ट्रेस एक बड़ी छलनी लेकर चलीं। अपने रनवे मोमेंट की एक झलक शेयर करते हुए, अनन्या पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “पेरिस कॉउचर वीक में राहुल मिश्रा के लिए वॉकिंग।”
इस बीच, डिजाइनर राहुल मिश्रा ने फैशन शो में चल रही अनन्या पांडे की एक झलक शेयर करते हुए लिखा, “हैलो बेबी गर्ल। कॉउचर की दुनिया में आपका स्वागत है। पेरिस कॉउचर वीक में राहुल मिश्रा के लिए अनन्या पांडे।”
बता दें कि अनन्या पांडे ने हाल ही में अर्जुन वरैन सिंह द्वारा डायरेक्ट फिल्म खो गए हम कहां में एक्टिंग की थी। फिल्म में सिद्धांत चतुवेर्दी, आदर्श गौरव और कल्कि कोचलिन भी थे। वहीं उनके आने वाले प्रोजेक्ट में कंट्रोल और द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर शामिल हैं। इसके साथ ही वह शो कॉल मी बे में भी नजर आएंगी। Ananya Panday
जैसा की सभी जानते है कि अनन्या पांडे एक्टर चंकी पांडे और फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स स्टार भावना की बेटी हैं। अनन्या ने 2019 की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ ड्रीम गर्ल 2, कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ पति पत्नी और वो, ईशान खट्टर के साथ खाली पीली और दीपिका पादुकोण के साथ गहराइयां जैसी फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़े:
India Bangladesh Relations: 94% सीमा साझा करने के कारण बांग्लादेश सामरिक और सुरक्षा की दृष्टि…
Teenager Girl Kept Crying In Crowd: अनिरुद्धाचार्य महाराज के पंडाल में एक 14 साल की…
संसद में हुई धक्का मुक्की को लेकर शशि थरूर ने कहा, "दुर्भाग्य से बाबा साहब…
Virat Kohli Anushka Sharma: कोहली और अनुष्का के लंदन शिफ्ट होने की चर्चा काफी समय…
India News (इंडिया न्यूज)Gorakhpur News Today: लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान 28 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के दमोह में पीएम श्री पीजी कॉलेज में एक…