India News ( इंडिया न्यूज़ ) Ananya Pandey bought house : चंकी पांडे की बेटी और बॉलीवुड की यंग-टैलेंटेड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने धनतेरस 2023 के मौके पर खुद का आलीशान घर लिया है। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी है। अनन्या ने गुड न्यूज देते हुए बताया कि उन्होंने अपने लिए एक नया घर खरीदा है, जहां उन्होंने धनतेरस (Dhanteras 2023) की पूजा भी करवाई। अनन्या ने घर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरा अपना घर! आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की आशा करती हूं। नई शुरुआत के लिए.. शुभ धनतेरस।’ अनन्या पांडे के इस सरप्राइज पर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) भी हैरान हैं। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इतनी जल्दी ले लिया!’ वहीं कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्स ने अनन्या को उनके नए घर के लिए बधाई दी है।

अनन्या पांडे ने शेयर की नए घर की तस्वीरें

हाल ही में अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए की कुछ तस्वीरें शेयर की है। ट्रेडिशनल लुक में अनन्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अनन्या ने येलो कलर का सूट पहना हुआ है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप भी किया है। जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

लेटेस्ट तस्वीरें में अनन्या अपने नए घर की पूजा करते दिख रही है। उसके साथ ही उन्होंने नारियल फोड़ के गृह प्रवेश किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें – Bollywood Celebs-Dhanteras: अनुपम खेर से लेकर हेमा मालिनी तक, इन सेलेब्स ने दी धनतेरस की शुभकामनाएं