India News (इंडिया न्यूज़), Angad Bedi to Represent India at International Sprint Tournament: बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी (Angad Bedi) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने मुंबई में आयोजित स्प्रिंटिंग टूर्नामेंट में रजत पदक जीता था। इसके बाद अब अंगद बेदी सपोर्ट्स में अपनी किस्मत आजमाने वाले है। जी हां, बताया जा रहा है कि 400 मीटर दौड़ में उनकी हालिया सफलता ने अंगद बेदी को काफी प्रेरित किया है। अब वो इसी खेल में अपना करियर बनाने का सोच रहें हैं, जिसके लिए वो काफी कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। अंगद बेदी का खेलकूद के प्रति जुनून हमेशा से ही देखने को मिला है। बता दें कि अंगद बेदी स्पोर्ट्स बैकग्राउंड्स से आते हैं। वह पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित और पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं।

अंगद बेदी ने अपने टूर्नामेंट को लेकर कही ये बात

आपको बता दें कि एक्टर अंगद बेदी इन दिनों अपने कोच ब्रिंस्टन मिरांडा के साथ कठोर और कड़ी ट्रैनिंग से गुजर रहें हैं । कोच मिरांडा, जो खुद एक अनुभवी एथलीट हैं, उन्होंने 2016 में वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में 5वीं रैंक हासिल की थी। अंगद ने स्प्रिंटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बारे में कहा, “400 मीटर दौड़ में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। पहले मेरा लक्ष्य दिसंबर में महाराष्ट्र राज्य और फिर नेशनल है। पहले स्प्रिंटिंग टूर्नामेंट में मुझे सिल्वर मेडल मिला। इसके बाद मैं बहुत प्ररित हो गया। कोच ब्रिंस्टन मिरांडा मुझे आगे बढ़ने में काफी मदद कर रहे हैं। मैं समर्थन और प्रोत्साहन के लिए आभारी हूं। इस जर्नी के दौरान मुझे अपने परिवार, दोस्तों और फैंस से बहुत प्यार मिल रहा है।”

इस मूवी में नजर आएंगे अंगद बेदी

हाल ही में अंगद बेदी, मृणाल ठाकुर के साथ ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में नजर आए थे। इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब अंगद बेदी जल्द ही सयामी खेर के साथ फिल्म ‘घूमर’ में नजर आएंगे। इस मूवी की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म से अंगद बेदी और सैयामी खेर का पहला लुक सामने आ चुका है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहें हैं।

 

Read Also: काजोल और बच्चों संग क्वालिटी टाइम स्पैंड करते दिखे अजय देवगन, परफेक्ट फैमिली फोटो की शेयर (indianews.in)