India News (इंडिया न्यूज़), Anil Deleted Instagram Posts, दिल्ली: 20 अक्टूबर यानी कि कल अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया जिस वजह से सभी हैरान हो गए। बता दे की एक्टर ने अपनी डीपी के साथ सभी तस्वीरों को हटाते हुए इंस्टाग्राम को पूरा खाली कर दिया। जिसे देखने के बाद उनकी बेटी और दामाद सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने भी रिएक्ट किया। ऐसे में कई लोगों का मानना यह था कि वह अपनी फिल्म मिस्टर इंडिया 2 की घोषणा के लिए ऐसा कर रहे हैं लेकिन अब उनके भाई बोनी कपूर के सामने आकर इस पर पूरी बात को क्लियर किया है।
अनिल ने इंस्टाग्राम पोस्ट की डिलीट
हाल ही में मीडिया के साथ हुए इंटरव्यू में बोनी कपूर ने अनिल कपूर द्वारा अपनी सभी इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट करने के ऊपर बात करते हुए कहा बोनी कपूर ने कहा, ”मुझे देखने दो, मैंने खुद इसे नहीं देखा है। लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि वह मुझे कुछ दिखाना चाहते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि वह मिस्टर इंडिया 2 की घोषणा के बारे में तभी बात कर पाएंगे जब तक कि “सब कुछ परिपक्व नहीं हो जाता।”
मिस्टर इंडिया हुई थी काफी पॉपुलर
अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया के बारे में बात करें तो यह फिल्न साल 1987 में रिलीज की गई थी। इसके अंदर अनिल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वही फिल्म को बोनी कपूर द्वारा निर्मित किया गया। इस फिल्म में अनिल कपूर ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे थे जो चमत्कारी घड़ी की मदद से अदृश्य हो जाता है। फिल्म में अनिल कपूर के साथ श्रीदेवी भी मौजूद थीं। जिनके अभिनय की काफी तारीफ की गई थी।
इन फिल्मों में अनिल आने वाले हैं नजर
इसके साथ ही अनिल कपूर की आने वाली फिल्मों के बारे में बताएं तो वह जल्द ही एनिमल में रणबीर कपूर और रश्मिका के साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी। इसके साथ ही उनके हाथ में सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर भी है। फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को देखा जाने वाला है और यह फिल्म 2024 के गणतंत्र दिवस पर रिलीज की जाएगी।
ये भी पढे़:
- Zeenat On Israel-Palestine war: इजरायल-फिलिस्तीन की वॉर पर जीनत अमान ने किया रिएक्ट, पोस्ट की शेयर
- CG Election 2023: कांग्रेस ने जारी की प्रचारकों की सूची, इन नेताओं को बनाया गया स्टार प्रचारक
- Suicide News UP: बचपन से एक साथ खेले…बड़े हुए चचरे भाई-बहन, फिर एक साथ ही हुई मौत, हैरानी भरी कहानी