इंडिया न्यूज़: (Anil Kapoor Exercising Video) बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) फिल्म इंडस्ट्री में एकमात्र ऐसे एक्टर हैं, जिनके लिए कहा जाता है कि उनपर उम्र का कुछ खास असर नहीं पड़ता है। बता दें कि 66 की उम्र में अभी भी वो 35 से 40 साल के किसी व्यक्ति की तरह जवान ही दिखाई देते हैं। बताया जाता है कि अनिल कपूर की इस फिटनेस का राज़ सही खानपान और डेली एक्सरसाइज़ है, जिसे एक भी दिन करना वो मिस नहीं करते।

ऑक्सिजन मास्क पहन अनिल कपूर ने की एक्सरसाइज

आपको बता दें कि अनिल कपूर ने ट्रेडमिल पर वर्कआउट करने की कुछ फोटो शेयर की है। फोटो के साथ ही वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमे उन्होंने दिखाया है कि 60 पार भी उनमें गजब का स्टेमिना है। लेकिन इन फोटोज़ पर जिस चीज़ ने यूजर्स का ध्यान खींचा, वो था अनिल कपूर का ऑक्सिजन मास्क पहनकर एक्सरसाइज़ करना।

जी हां, अनिल कपूर ने बड़ा सा ऑक्सिजन मास्क लगाते हुए ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज की है। उन्हें इस रूप में देख कुछ फैंस ने हैरानी जताई है, तो कुछ ने चिंता। वहीं, कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने एक्टर को फाइटर बताते हुए उनकी तारीफ की है।

मास्क देख लोगों ने दिए ये रिएक्शन

अनिल कपूर के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘जब ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है तो भाग क्यों रहे हो।’ दूसरे ने कहा कि अनिल कपूर में उनके बेटे से ज्यादा स्टेमिना होगा। इसगे साथ कुछ यूजर्स ऐसे भी रहे, जिन्होंने इस बात को क्लियर किया कि ये ऑक्सिजन मास्क नहीं, बल्कि एक तरह की हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग है, जो ऑक्सिजन को कम करती है।