India News (इंडिया न्यूज़), Animal Movie Shooting Saif Ali Khan’s Pataudi Palace: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म में रणबीर कपूर की जबरदस्त एक्टिंग की लोग जमकर तारीफ कर रहें हैं। कमाई के मामले में इस फिल्म ने अपनी छाप छोड़ते हुए गर्दा उड़ा दिया है। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही हर दिन ‘एनिमल’ से जुड़े कई लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहें हैं। अब इसी बीच बी टाउन के सुपरस्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की (Sandeep Reddy Vanga) ‘एनिमल’ का खास कनेक्शन निकल आया है।
इस खास जगह की गई ‘एनिमल’ की शूटिंग
आपको बता दें कि फिल्म ‘एनिमल’ में एक बिजनेसमैन बलवीर सिंह/ अनिल कपूर (Anil Kapoor) उनके बेटे रणविजय/ रणबीर कपूर की कहानी को दिखाया है। अगर ‘एनिमल’ की शूटिंग के बारे में बात करें तो इस फिल्म को दिल्ली के आस-पास के इलाकों में की गई है। खासतौर पर बलवीर सिंह का जो घर ‘एनिमल’ में दिखाया गया है, वो कोई और नहीं बल्कि सैफ अली खान का रॉयल पटौदी पैलेस (Pataudi Palace) बताया जा रहा है।
खबरों के अनुसार ये कहा जा रहा है कि संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ की आधे से ज्यादा शूटिंग सैफ के पुस्तैनी पटौदी हाउस में की गई है। इन फोटोज के जरिए आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं।
1935 में पटौदी खानदान के आखिरी नवाब इफ्तिकार अली खान ने इसे बनाया है। ये पटौदी हाउस दिल्ली से सटे गुरुग्राम के करीबी इलाके में बना हुआ है। जबकि इसकी कीमत करीब 800 करोड़ रुपये बताई जाती है। अब पटौदी हाउस में ‘एनिमल’ की शूटिंग को लेकर इस मूवी की चर्चा काफी हो रही है।
इन अन्य लोकेशन पर भी शूट हुई ‘एनिमल’
पटौदी पैलेस के अलावा रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के मनाली, मुंबई, लंदन, स्कॉटलैंड और दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज जैसी कई लोकेशन पर की गई है।
Read Also:
- Border 2: Sunny Deol की ‘बॉर्डर 2’ में इस एक्टर की हुई एंट्री, इस दिन से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग (indianews.in)
- OTT Release: Suhana Khan की ‘द आर्चीज’ से क्रिसमस ऐज यूजुअल तक, इस हफ्ते उठाएं इन ओटीटी फिल्मों का मजा (indianews.in)
- Vicky Kaushal की Sam Bahadur को मिला ये खास तोहफा, एक्टर ने अमूल का किया शुक्रिया (indianews.in)