India News (इंडिया न्यूज़), Animal Controversy, दिल्ली: 2023 की सबसे बड़ी फिल्म संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की लेकिन इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ। जिसमें आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने भी अपनी राय दी। उन्होंने फिल्म को महिला विरोधी बताया और डायरेक्टर पर तीखे तंज भी कसे। वहीं अब संदीप ने अपना जवाब देते हुए कहा कि किरण को पहले दिल फिल्म भी देखनी चाहिए जिसमें आमिर खान ने कुछ किया था।
बता दे की फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। जिसमें वह महिलाओं के साथ कुछ अभद्र व्यवहार करते हैं। जिस पर बहस भी छिड़ी थी, ऐसे में किरण राव से महिला विरोधी बताते हुए। इसका विरोध किया था, ऐसे में हाल के इंटरव्यू के दौरान आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने कहा कि बाहुबली और कबीर सिंह जैसी फ़िल्में स्टॉकिंग को बढ़ावा देती है। वहीं अब किरण की इस बयान पर संदीप ने बिना नाम लिए उन्हें करारा जवाब दिया है।
किरण की इस बात पर संदीप ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, “कुछ लोगों को मालूम नहीं होता कि वह क्या कह रहे हैं। मैं हाल में ही एक आर्टिकल में एक सुपरस्टार की सेकंड एक्स वाइफ का बयान पढ़ा उनका कहना है कि कबीर सिंह और बाहुबली जैसी फ़िल्में छेड़छाड़ और स्टॉकिंग को बढ़ावा देती है। शायद इस स्टॉकिंग और अप्रोचिंग के बीच का अंतर नहीं जानती।
इसके बाद संदीप ने आमिर खान की 1990 की हिट फिल्म दिल को भी निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जाए और आमिर खान से पूछे कि खंभे जैसे खड़ी है गाने में क्या था। तब आकर मुझसे बात करें अगर आपको दिल फिल्म याद है। तो उसमें आमिर खान ने करीब करीब रेप अटेंप्ट किया था। उसके बाद उन्होंने लड़की को भरोसा दिलाया कि वह गलत थी और फिर दोनों प्यार में पड़ जाते हैं। मुझे लगता है कि ऐसे लोग अपने आसपास की चीज बिना देखे प्रतिक्रिया देते हैं।
एनिमल की कमाई की बात की जाए तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में फिल्म 900 करोड़ की आंकड़े को पर किया था। वही इस समय फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा रही है। फिल्म के अंदर रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल को मुख्य भूमिका निभाते हुए देखा गया था। वही फिल्म में अनिल कपूर ने भी अहम किरदार निभाया था।
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज़),Rakesh tikait news: एटा के मारहरा रोड पर शनिवार को किसान महापंचायत…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: अक्सर कहा जाता है योग करो, मेडिटेशन करो ताकि…
American Reforms MTCR Rules: व्हाइट हाउस के प्रिंसिपल डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जॉन फाइनर ने…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: झालावाड़ के विष्णु प्रसाद ने अपनी अंतिम सांस के बाद भी…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर में…
India News (इंडिया न्यूज), Thak-Thak Gang News: दिल्ली से लेकर पंजाब तक कुख्यात 'ठक ठक'…