India News (इंडिया न्यूज), Animal, Bobby Deol on Kissing Scene Deleted: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज ब्लॉकबस्टर मूवी ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर चर्चाओं में हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। बता दें कि रणबीर कपूर और बॉबी देओल ने इस मूवी में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया। अब इस फिल्म को लेकर हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल ने खुलासा कर बताया है कि इस फिल्म में उनका और रणबीर कपूर का एक जबरदस्त किसिंग सीन भी था। इस बात को लेकर एक्टर ने जानकारी है।
किसिंग सीन हटाने को लेकर बताई ये वजह
आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में एक्टर बॉबी देओल ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। बॉबी देओल ने बताया कि ‘एनिमल’ में बॉबी देओल और रणबीर कपूर का एक जबरदस्त किसिंग सीन था, जिसे मेकर्स ने एन वक्त पर डिलीट कर दिया। इसकी बड़ी वजह फिल्म का लंबा होना था। एक्टर ने बताया कि इस फिल्म को पहले 3 घंटे 51 मिनट लंबा रखा गया था। लेकिन फिर ये मूवी काफी बड़ी हो रही थी। इस वजह से निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने इसे घटाकर 30 मिनट और छोटा किया, जिसके बाद फिल्म की लंबाई 3 घंटे 21 मिनट रखी गई।
इसके आगे एक्टर बॉबी देओल ने इस सीन के डिलीट होने पर बताया कि फिल्म की लंबाई ज्यादा होने की वजह से एक सीन डिलीट करना पड़ा, जिसमें उनके और रणबीर कपूर के बीच एक किस भी था।
बॉबी देओल ने अपने किसिंग सीन को लेकर किया ये खुलासा
बॉबी देओल ने कहा, “तो यहां ये दो भाई थे जो एक दूसरे को मार देना चाहते हैं। लेकिन साथ ही दोनों में एक दूसरे को लेकर प्यार भी है। मैं एक क्लाइमैक्स सीन शूट करता हूं, जिसमें बैकग्राउंड में एक गाना चल रहा है जो प्यार को लेकर है। तो उन्होंने (निर्देशक ने) कहा- आप लड़ रहे हैं और आप अचानकर एक दूसरे को किस करते हैं। और फिर आप नहीं छोड़ते। बाद में वो आपको मार देता है।”
ओटीटी वर्जन में दिखेगा किसिंग सीन
इसके आगे बॉबी देओल ने बताया कि ‘एनिमल’ का ये किसिंग सीन ओटीटी वर्जन में भी दिखने वाला है। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली मूवी के अनकट वर्जन में ये किसिंग सीन दिख सकता है। इसके बाद फिल्म के क्रेजी फैंस मूवी के ओटीटी स्क्रीमिंग की रिलीज डेट को लेकर उत्साहित हैं।
Read Also:
- Dunki की रिलीज से पहले साईं बाबा मंदिर पहुंचे Shah Rukh Khan, बेटी Suhana ने भी लिया आशीर्वाद (indianews.in)
- Dunki: ‘डंकी’ का नया पोस्टर हुआ जारी, तापसी पन्नू संग हथकड़ी में बंधे नजर आए Shah Rukh Khan (indianews.in)
- Fighter: इस दिन रिलीज होगा ‘फाइटर’ का पहला गाना Sher Khul Gaye, मेकर्स ने रिलीज की झलक (indianews.in)