India News (इंडिया न्यूज़), Animal Ranbir Kapoor Body Transformation Video: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। रणबीर कपूर को एक्शन अवतार में देखकर फैन्स सिनेमाघरों में जमकर तालियां और सीटियां बजा रहें हैं। इस पावर पैक्ड रोल के लिए रणबीर को जिम में काफी पसीना बहाना पड़ा। वो सोशल मीडिया पर नहीं हैं तो उनकी जिम की फोटोज और वडियोज कम आते हैं। अब उनके ट्रेनर शिवोहम ने रणबीर की मेहनत दिखाई हैं। ट्रेनर ने उनका एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो वर्कआउट करते नजर आ रहें हैं।
आपको बता दें कि रणबीर के ट्रेनर शिवोहम ने ब्लैक एंड व्हाइट एक फोटो शेयर की हैं। इस फोटो में एक्टर शर्टलेस हैं और बैठे हुए हैं। वीडियो में आगे उनका वर्कआउट सेशन है, जहां वो लगातार डम्बल उठा रहें हैं। ‘एनिमल’ के लिए रणबीर अपनी बॉडी तो बनाई, साथ ही उन्होंने बाल और दाढ़ी भी बढ़ाई, जिसे उन्होंने पूरे शूट के दौरान मेंटेन रखा। इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, “काम चुपचाप से करो, जिससे आपकी सफलता शोर मचा दे।”
इससे पहले शिवोहम ने रणबीर की बिफोर और आफ्टर की शर्टलेस फोटो भी शेयर की, जिसमें बाद की फोटो में वो सिक्स पैक ऐब के साथ नजर आए। रणबीर की पिछली फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ थी, जिसमें वो सिक्स पैक के साथ नहीं थे। यह फिल्म इसी साल मार्च में रिलीज हुई थी। इतने कम वक्त में उन्होंने अपनी बॉडी बनाई।
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ ने सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म में रणबीर के साथ बॉबी देओल, अनिल कपूर, शक्ति कपूर और रश्मिका मंदाना हैं। फिल्म ने 3 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 66.27 करोड़, दूसरे दिन 66.27 करोड़ और तीसरे दिन 71.46 करोड़ रहा। यह आंकड़े सभी भाषाओं के हैं।
Read Also:
India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी के हापुड़ जिले के नंगौला स्थित प्राथमिक विद्यालय…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले में एक दिल दहला देने…
Atul Subhash Case Latest Updates: न्यायमूर्ति नागरत्ना ने टिप्पणी की, "यह कहते हुए खेद हो…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बरुआसागर थाना क्षेत्र में 17 साल पुराना एक चौंकाने वाला…
India News (इंडिया न्यूज़)Noida trainers: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में महिलाओं की सुरक्षा और…
Jhansi Postmortem House Viral Video: झांसी पोस्टमार्टम हाउस के बाहर दो व्यक्ति एक शव के…