India News (इंडिया न्यूज़), Animal Censor Certificate: चॉकलेटी ब्वॉय के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाले रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अब जल्द ही बड़े पर्दे पर गैंगस्टर बने नजर आएंगे। उनकी फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) की रिलीज का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि कबीर सिंह के डायेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार दर्शकों को फिल्मी पर्दे पर देखने को मिलेगी।

एक्शन ड्रामा फिल्म का ट्रेलर कल यानी कि 23 नवंबर को दर्शकों के सामने आएगा। लेकिन उससे पहले निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी खुशी शेयर करते हुए बताया कि उनकी फिल्म को CBFC की तरफ से सर्टिफिकेट दे दिया गया है। इसी के साथ उन्होंने फिल्म के रन टाइम के बारे में भी जानकारी शेयर की।

एनिमल को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट से किया पास

आपको बता दें कि एक्टर रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर ये मूवी अगले महीने की शुरुआत में ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट मिल चुका है। फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) पर ‘एनिमल’ के सर्टिफिकेशन से जुड़ी जानकारी शेयर की। इसके साथ में लिखा, “सेंसर बोर्ड ने एनिमल को A रेटिंग दी है। इस फिल्म का रन टाइम 3 घंटे 21 मिनट और 23 सेकंड का है। एनिमल द फिल्म, 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।”

‘एनिमल’ की स्टारकास्ट

संदीप रेड्डी वांगा इस मूवी में रणबीर कपूर के एक सीधे-साधे लड़के होने से लेकर उनके गैंगस्टर बनने तक की कहानी को फिल्मी पर्दे पर दर्शाते हुए नजर आएंगे। ‘एनिमल’ मूवी में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा इस मूवी में बॉबी देओल और अनिल कपूर भी अहम भूमिका निभा रहें हैं। अनिल कपूर जहां मूवी में रणबीर कपूर के पिता का किरदार अदा कर रहे हैं, तो वहीं बॉबी देओल आश्रम के बाद एक बार फिर से नेगेटिव भूमिका अदा करते हुए नजर आने वाले हैं। रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ के साथ टक्कर लेने वाली है।

 

Read Also: