India News (इंडिया न्यूज़), Indian Cricketer Jaydev Unadkat on Animal: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) इन दिनों सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है। इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की एक्टिंग की काफी तारीफें की जा रहीं हैं। हालांकि, कुछ लोगों को ‘एनिमल’ में खामियां भी नजर आईं। इस लिस्ट में एक भारतीय क्रिकेटर का नाम भी शामिल हो गया है।
क्रिकेटर ने की ‘एनिमल’ की आलोचना
एनिमल एक वायलेंट और एक्शन फिल्म है। ‘एनिमल’ का डायरेक्शन साउथ डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने किया है। इस फिल्म में डायरेक्टर ने पिता के प्यार में पागल एक बेटे की कहानी पर्दे पर उतारी है। दर्शकों के एक ग्रुप ने फिल्म को मिसोजिनिस्ट बताया। अब हाल ही में भारतीय क्रिकेटर जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने ‘एनिमल’ देखी और सोशल मीडिया पर इस फिल्म का रिव्यू दिया है।
दरअसल, क्रिकेटर ने फिल्म को बकवास और घटिया बताया। उन्होंने ये तक कह दिया कि इस फिल्म को देखकर उन्होंने अपने 3 घंटे बर्बाद कर दिए।
जयदेव उनादकट ने ‘एनिमल’ का दिया रिव्यू
जयदेव उनादकट ने एक्स (ट्विटर) पर ‘एनिमल’ का रिव्यू दिया है। इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट को उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया। क्रिकेटर ने लिखा, “एनिमल कितनी ज्यादा बकवास फिल्म है। आज के दौर में मिसोजिनी को बढ़ावा दिया जा रहा है और फिर इसे मर्दानगी और अल्फा मेल का टैग दिया जा रहा है। अब हम जंगल और महलों में नहीं रहते हैं और न ही शिकार करने जाते हैं।”
जयदेव उनादकट ने आगे लिखा, “इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक्टिंग कितनी अच्छी की गई है, किसी को भी फिल्म में ऐसी चीजें नहीं दिखाना चाहिए, जिसे लाखों लोग देखते हैं। एक चीज होती है सामाजिक जिम्मेदारी, जिसे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी किसी को नहीं भूलना चाहिए। बस बुरा लग रहा है कि मैं अपने बेकार फिल्म को देखने के लिए अपने 3 घंटे बर्बाद कर दिए।”
Read Also:
- लंदन में वेकेशन एन्जॉय करते दिखे Anushka Sharma और Virat Kohli, ओवरसाइज जैकेट में बेबी बंप छुपाती दिखी एक्ट्रेस (indianews.in)
- Animal: पिता धर्मेंद्र को ‘एनिमल’ में Bobby Deol का विलेन रोल आया पसंद, तारीफ में लिखी ये बात (indianews.in)
- Animal: ‘एनिमल’ का क्रेज़ देखने थिएटर पहुंचे Bobby Deol, फैंस संग सेल्फी शेयर कर एक्टर हुए भावुक (indianews.in)