इंडिया न्यूज: (Vidisha Srivastava Is Pregnant) कॉमेडी टेलीविजन शो भाभी जी घर पर है में भाभी जी का किरदार निभीने वाली विदिशा श्रीवास्तव प्रेग्नेंट है। शो में विदिशा श्रीवास्तव को अनिता भाभी के किरदार के लिए फैंस काफी पसंद करते है। फिलहाल प्रेग्नेंट होने की बात पर विदिशा की तरफ से कोई बात नहीं की गई हैं लेकिन मिलें सूत्रों के मुताबिक विदिशा को 6 महीने का प्रेग्नेंट बताया जा रहा है।

अनिता भाभी हुई प्रेग्नेंट

भाभी जी घर पर है में अनिता भाभी का किरदार निभाने वाली विदिशा श्रीवास्तव अभी 6 महीने से प्रेग्नेंट है। खबर से पता चला है कि जल्द ही विदिशा शो से कुछ समय का ब्रेक लेने वाली है। यह ब्रेक लगभग 3 महीने का हो सकता है। इसके बाद शो में वह कमबैक कर सकती है इसलिए मेकर्स ने उनके रिप्लेसमेंट को नहीं ढूंढा है और अभी उनके आने वाले शो की शूटिंग चल रही है। जिससे शो की कहानी को लगातार चलाया जा सके और शो मेकर्स को कोई भी परेशानी ना हो।

विदिशा श्रीवास्तव बनी तीसरी भाभी जी

शो मे विदिशा श्रीवास्तव तीसरी भाभी जी के रूप में नजर आ रहे हैं। इससे पहले शो में दो बार अनिता भाभी को चेंज किया जा चुका है। नेहा और उसके बाद सोना टंडन ने भाभी जी का किरदार निभाया था और इसके बाद विदिशा को शो में अनिता भाभी के लिए चुना गया। इसके साथ ही बता दें की इस बात को विदिशा ने अपनी शादी की तरह ही सबसे छुपा कर रखा था। विदिशा ने 4 साल तक अपनी शादी की बात को सबसे छुपाकर रखा था और पिछले साल ही विदिशा की शादी का खुलासा हुआ था और अब उनके मां बनने की खबर सामने आ गई है।

 

ये भी पढे़: 2 हफ्ते में 49 फिल्म साइन करने वाले एक्टर, आज 1 फिल्म में काम करनें को भी तरसें