India News (इंडिया न्यूज़), Ankita Lokhande and Sushant Singh Rajput: टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अक्सर अपने दिवंगत पूर्व प्रेमी सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बारे में कई किस्से शेयर करती रहती हैं। बता दें कि, दोनों अपने हिट शो पवित्र रिश्ता की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए और इसी दौरान उन्हें प्यार हो गया। हालाँकि, उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका और कुछ सालों के बाद सुशांत ने उनसे ब्रेकअप कर लिया। बता दें कि जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया। तब से, अंकिता ने बार-बार अपने अपनी लव स्टोरी से जुड़े कई अनसुने खुलासे किए हैं।

अब हाल ही में अंकिता लोखंडे ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को उनकी रहस्यमय मौत के बाद न्याय की तलाश में आने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया।

अंकिता लोखंडे ने सुशांत के परिवार के दर्द को किया बयां

हाल ही में एक बातचीत के दौरान अंकिता लोखंडे ने अपने दिवंगत पूर्व-प्रेमी, सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर उनके परिवार को अभी भी होने वाले भारी दर्द और नुकसान की भावना के बारे में बताया। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन सभी के लिए आज भी उस दुखद परिस्थिति से निपटना आसान नहीं है। इसके अलावा उन्होंने सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति के बारे में बात की, जो अपने भाई के निधन के लिए न्याय मांगने के लिए आज भी हर दरवाजा खटखटा रही हैं।

किंग में Suhana संग इस रोल को निभाते नजर आएंगे Shah Rukh Khan, स्क्रिप्ट में किए गए बड़े बदलाव -Indianews – India News

अंकिता लोखंडे ने कहा, “मुझे लगता है कि परिवार, श्वेता दी की बात करती हूं, परिवार में हर कोई बहुत कुछ झेल रहा है क्योंकि वो सभी आज भी कनेक्टेड हैं। मैं जानती हूं कि वे दर्द से गुजर रहे हैं और यह आसान नहीं है कि वो चले जाएं। तो जरूर वो लोग डिमांड करेंगे। मुझे पूरा यकीन है कि न्याय मिलेगा।”

War 2 के सेट पर Hrithik Roshan से मिले फ्रांस के कॉन्सल जनरल जीन-मार्क सेरे-चार्लेट, तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात – India News

अंकिता ने सुशांत की अपार मेहनत के बारे में की बात

इससे पहले एक बातचीत के दौरान अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत को बेहद ईमानदारी और कड़ी मेहनत करते हुए देखने के बारे में बात की थी, जब उनकी कार्य प्रतिबद्धताओं की बात आती थी,ल तो दिवंगत अभिनेता अपना सब कुछ दे देते थे। इसके अलावा, अंकिता को इस बात का भी अफसोस है कि वो सुशांत से अपने काम के प्रति उसी स्तर का समर्पण नहीं सीख पाई।

काम पर लौटने को तैयार हैं Salman Khan, कड़ी सुरक्षा के बीच इस दिन से शुरू करेंगे सिकंदर की शूटिंग -Indianews – India News