India News (इंडिया न्यूज़), Ankita Lokhande and Vicky Jain Celebration 6th Year Anniversary: टीवी की पॉपुलर जोड़ी अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) ने कल यानी 11 अप्रैल को अपनी लव एनिवर्सरी की छठी सालगिरह मनाई हैं। दरअसल, सालों तक डेटिंग करने के बाद, इस कपल ने 14 दिसंबर, 2021 को शादी की थी। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अब अपने सोशल मीडिया पर एक हार्दिक नोट के साथ मस्ती भरे उत्सव से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो काफी वायरल हो रहीं हैं।
अंकिता लोखंडे की एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की मनमोहक तस्वीरें
आपको बता दें कि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों शेयर की हैं। इन तस्वीरों में, दोनों को कुछ रोमांटिक पोज़ देते हुए देखा जा सकता है। साथ ही दोनों ने सफेद रंग के कपड़ो में ट्वीनिंग की है। उनके बेड पर गुलाब की पंखुड़ियों से खूबसूरती से सजाया गया है। एक तस्वीर में केक और कुछ फोटो फ्रेम देखे जा सकते हैं। इन फोटोज को शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “कल रात हमने 6 साल का जश्न मनाया ‘हम मिले, हमने डेट किया, हमें अभी भी यकीन नहीं है कि हम यहां कैसे समाप्त हुए लेकिन हम इसे प्यार कर रहे हैं’ तरह का प्यार। #Ankita #AnkitaLokhande #VickyJain #AnViKiKahani #6Years #Blessed।”
ऋतिक रोशन की War 2 से Jr NTR का विलेन लुक हुआ लीक, फिल्म की शूटिंग लोकेशन भी है खास – India News
अंकिता लोखंडे ने इंस्टा स्टोरी पर भी किए पोस्ट
इसके अलावा अंकिता लोखंडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किए। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, “थैंक्यू मां और आशु आपने इतने कम समय में हमारे लिए जो खूबसूरत इंतजाम किए, उसके लिए। आप लोग कमाल के हैं। प्यार, प्यार, प्यार, सजावट, और सब कुछ जो आपने कल हमारे लिए किया था।”
साथ ही अपने एनिवर्सरी सेलिब्रेशन केक की भी तस्वीर शेयर की है। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की इन फोटोज पर फैंस व सेलेब्स लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं।
Saira Banu ने Dilip Kumar संग ईद की पुरानी यादें की ताजा, वीडियो शेयर कर लिखा ये नोट – India News