India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan, दिल्लीबॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपनी सालों की मेहनत से आज बॉलीवुड में यह मुकाम हासिल किया है। अपनी दमदार एक्टिंग से शाहरुख के चाहने वालों की तादाद दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। लेकिन शाहरुख के बारें में क्या आप यह जानते है कि जब वह अपनी पत्नी गौरी से शादी करने जा रहें थे, तब उन्होंने अपना नाम बदल कर कुछ और रख लिया था।

शाहरुख खान ने शादी के समय बदला नाम

जैसा की सभी जानते है की शाहरुख और गौरी एक दूसरें से बेइंतहा इश्क करते है। इस कपल ने धर्म की दिवार को तोड़ते हुए इंटरकास्ट मैरिज की थी। लेकिन शादी के समय शाहरुख ने अपना नाम बदला था। बता दें की शाहरुख खान ने हिंदू रीति रिवाज से गौरी ससो शादी रचाई थी और उस दौरान उन्होंने अपना नाम शाहरुख खान से बदल कर जीतेंद्र कुमार तुल्ली रखा लिया था औऱ शाहरुख खान इस नाम से दो पुरानें सितारों को ट्रिब्यूट करना चाहते थे जीतेंद्र और राजेंद्र। वहीं बता दें की उन्होंने यह नाम राजेंद्र कुमार से लिए था। जिनका पुरा नाम राजेंद्र कुमार तुल्ली था और जीतेंद्र नाम इसलिए चुना था क्योंकि उनकी दादी सोचती थीं कि वह बॉलीवुड के ओजी ‘हिम्मतवाला’ से काफी मिलते-जुलते हैं!

गौरी ने भी निकाह के समय बदला था नाम

इतना ही नहीं शाहरुख की तरह ही गौरी ने भी निकाह के समय अपना नाम बदल लिया था। खबर के मुताबिक शाहरुख से निकाह के समय गौरी ने अपना नाम आयशा रखा था। वहीं शाहरुख ने अपनी किताब में कहा, ”हमने यह बात कई लोगों को नहीं बताई है” इसके साथ ही बता दें की हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी करने के सोथ ही कपल ने कोर्ट मैरिज भी की है।

गौरी परिवार में शाहरुख का बताया था हिंदू नाम

इसके साथ ही बढ़ी बात बताए तो कपल को अलग धर्म की वजह से परिवार वालों के विरोध का सामना भी करना पड़ा था। वहीं एक शो के दौरान गौरी बताती है कि उनका परिवार शादी को लेकर तैयार नहीं था। शादी से पहले गौरी ने शाहरुख को परिवार से अभिनव के नाम से इंट्रोड्यूस कराया था। लेकिन इसके बावजुद गौरी के परिवार वालें शादी के खिलाफ थे क्योकि गौरी उस समय मेहेज 21 साल की थी और शाहरुख 26 साल के थे। गौरी ने आगे कहा था कि इसके अलावा वह फिल्मों में अपना करियर शुरू करने जा रहे थे साथ ही वह एक अलग धर्म से भी थे। हालात यहां तक ​​पहुंच गए थे कि गौरी की मां ने मुट्ठी भर नींद की गोलियां निगल ली थीं हालांकि वे बच गईं थीं।

कपल ने परिवार से बोला था झूठ

इस सब के बाद कपल ने परिवार से झूठ बोला की उन्होंने पहले ही शादी कर ली है। लेकिन उस समय उन्होंने सिर्फ कोर्ट मैरिज के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। कुछ समय बाद बेटी की खुशी के लिए शाहरुख के प्यार को समझते हुए गौरी के माता पिता ने शादी के लिए हां कर दी। वहीं शाहरुख और गौरी ने 1991 में शादी रचाई थी। वहीं अब कपल के तीन बच्चें है जिनका नाम आर्यन, सुहाना और अबराम खान।

 

ये भी पढ़े: सीरियल में नहीं रियल में रचाई शादी, कुंडली भाग्य के ऋषभ ने 10 साल के रिलेशनशिप को शादी में बदला